ऊना / 11 जून / न्यू सुपर भारत
छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने आज ग्राम पंचायत मलाहत में 57 लाख से निर्मित उठाऊ सिंचाई योजना का शुभारंभ किया। इस योजना से 20 हैक्टेयर भूमि को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध होगी। इस अवसर पर जनसमूह को संबोधित करते हुए सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि गांव व गरीब का उत्थान करना मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की प्राथमिकताओं में शामिल है।
इस दिशा में वर्तमान सरकार के कार्यकाल के दौरान मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कई कल्याणकारी योजनाएं आरंभ करके उन्हें धरातल पर उतारने का हर संभव प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि बिना आय सीमा के सामाजिक सुरक्षा पैन्शन की आयु को घटाकर 60 वर्ष करना, 125 यूनिट तक निशुल्क बिजली, एचआरटीसी की बसों में महिलाओं को किराए में पचास प्रतिशत की छूट और ग्रामीण क्षेत्रों में पानी के बिल माफ करने जैसे निर्णयों में उनकी जनहितैषी व दूरदर्शी सोच की झलकती है।
मुख्यमंत्री के सफल नेतृत्व व मार्गदर्शन में ऊना विधानसभा क्षेत्र एक मॉडल विधानसभा क्षेत्र के रुप में उभरा है। ऊना शहर में चिरलंबित नए मिनी सचिवालय भवन की मांग पूरी हुई है जिसका निर्माण कार्य अपने अंतिम चरण में है। शीघ्र ही ऊना का मिनी सचिवालय एक भव्य और बहुमंजिला ईमारत में स्थापित होगा। इसके अलावा बरसात के दिनों में शहर की जलभराव की समस्या के समाधान के लिए 22.48 करोड़ से निर्माणाधीन पांच बड़े नालों का कार्य युद्धस्तर पर जारी है।
सतपाल सत्ती ने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल के दौरान अलग-अलग गांवों में करोड़ों रुपये की पेयजल व सिंचाई योजनाओं आरभ की गई है ताकि हर घर को स्वच्छ पेयजल और हर खेत को सिंचाई योग्य जल पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो। उन्होंने बताया कि गत एक वर्ष के भीतर ग्राम पंचायत मलाहत में लगभग 3.50 करोड़ की राशि से 7 पेयजल व सिंचाई योजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास किए गए हैं।
इसके अलावा इसी गांव में बनाए जा रहे पीजीआई सेटेलाईट सैन्टर के लिए पेयजल की सुचारु आपूर्ति के लिए रामपुर में तीन स्कीमें लगाई गई हैं। उन्होंने कहा कि राधास्वामी सत्संग घर के समीप 3.5 कनाल भूमि में 4 करोड़ से ट्रेज़री के नए भवन का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा 10 कनाल भूमि पर 56 लाख से पार्क बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि पीजीआई सैटेलाईट सैंटर के शुरु होने पर पीरनिगाह रोड पर ट्रेनों की आवाजाही के समय जाम जैसी स्थिति से निपटने के लिए रेलवे फाटक की जगह पर अंडरपास बनाया जाएगा जिसका लगभग डेढ़ करोड़ का ऐस्टीमेट बना है।
उन्होंने बताया कि मलाहत वासियों की सुविधा के लिए यहां लगभग 1.50 करोड़ से एक खेल मैदान का निर्माण किया जाएगा ताकि बच्चों व युवाओं को खेलों के लिए और बुजुर्गांं को सुबह शाम की सैर के लिए एक उचित स्थान मिल सके। उन्होंने कहा कि लगभग 90 करोड़ रुपये व्यय करके ऊना विधानसभा क्षेत्र में हर गांव की सड़क को डबल किया गया है ताकि आमने-सामने से दो वाहन सुरक्षित व आसानी से क्रॉस कर सकें।
उन्होंने कहा कि गांव के पंडितां मोहल्ला से हरिजन बस्ती से होते हुए लोअर भड़ोलियां के शमशान घाट तक के रास्ते को भी डबल किया जाएगी। इसके लिए 2.10 करोड़ रुपये सरकार से स्वीकृत करवा लिए गए हैं और शीघ्र ही भूमिपूजन करके इस सड़क को चौड़ा करने का कार्य आरंभ किया जाएगा।
इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य अशोक कुमार धीमान, मलाहत के प्रधान गुरचरण सिंह, पूर्व जिला परिषद सदस्य अवतार सिंह, पूर्व बीडीसी सदस्य व युवा मोर्चा अध्यक्ष रवि जैलदार, पूर्व प्रधान अशोक ठाकुर, पूर्व उपप्रधान मुनीष शर्मा, जलशक्ति विभाग के एक्सईएन नरेश धीमान व एसडीओ होशियार सिंह, रंजीत सिंह, हरमेश प्रभाकर सहित अन्य उपस्थित रहे।