November 19, 2024

सड़क पर जा रहे 150 प्रवासी मजदूरों को रोक कर सत्ती ने दिया राशन **** पास बनवा कर गाड़ियों से यूपी, बिहार भेजेंगे उनके घर

0

ऊना / 21 मई / न्यू सुपर भारत न्यूज़


भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने सड़क पर जा रहे यूपी के 150 मजदूरों के लिए मसीहा के रूप में उनकी सहायता करते हुए मानवता की मिसाल कायम की है। जानकारी के अनुसार सुबह सत्ती जब अपने घर से निकले तो उन्हें सड़क पर जाते हुए लगभग 150 मजदूर मिले। सत्ती ने इतने मजदूरों को पैदल जाते हुए देखा तो गाड़ी रोक कर उनका हाल जाना। 

मजदूरों ने आप बीती सुनाते हुए कहा कि वो उत्तर प्रदेश के जिला हरदोई तथा सीतापुर के स्थाई निवासी हैं तथा जिला ऊना में रक्कड़ कॉलोनी के पास रहते थे और मजदूरी का कार्य करते थे। अब जब मजदूरों के पास काम नहीं रहा और उनके पास खाने के लिए भी कुछ ना बचा तो वह पैदल ही वापिस उत्तर प्रदेश के लिए निकल पड़े हैं। इसके अतिरिक्त मैहतपुर में बिहार के जिला मोतिहारी के पश्चिम चंपारन के मूल निवासी 14 मजदूर जो कि गर्मियों में कुल्फी बेचने का कार्य करते थे। अब काम ना मिलने के कारण कोई आजीविका नहीं कमा रहे हैं तथा उन्हें खाने के लाले पड़े हुए हैं।

इन सभी मजदूरों की दर्दनाक व्यथा को सुनकर तथा नंगे पाँव पैदल घरों को जाते हुए इनकी दयनीय हालत पर भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने उन्हें इस तरह से अपने घर जाने के लिए रोका और सर्वप्रथम अपने स्तर पर इन सभी मजदूरों को खाना, राशन तथा अन्य ज़रूरत का सामान प्रदान किया। उसके बाद सत्ती ने इन सभी के ज़रूरी दस्तावेज लेकर प्रशासन को इनके पास बनाने के लिए कहा तथा इन सभी मजदूरों को बस तथा गाड़ी आदि की व्यवस्था करके उनके घर भेजने का आश्वासन भी दिया।  सभी मजदूरों ने दिल से सतपाल सिंह सत्ती की दरियादिली को लेकर उन्हें दुआएं दी और कहा कि वो जिंदगी भर उनका एहसान कभी नहीं भूल पाएंगे। सतपाल सिंह सत्ती द्वारा कायम की गई इस मानवता की मिसाल के बारे इलाके में चारों ओर चर्चा की जा रही है तथा गरीब मजदूरों ने भी उनकी भलाई के लिए उनका आभार व्यक्त करते हुए उनका धन्यवाद किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *