February 23, 2025

सत्ती ने 56 टाॅपर बच्चियों को दी 21-21 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि

0

ऊना / 11 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत

अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिलास्तरीय समारोह का आयोजन आज राजकीय कन्या महाविद्यालय, लाल सिंगी में किया गया, जिसकी अध्यक्षता छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने की। समारोह का शुभारंभ असूज नवरात्र के उपलक्ष्य पर 51 कन्याओं का कंजक-पूजन कर किया गया। मुख्यातिथि ने इस मौके पर कन्याओं के चरण धोए और माता की चुनरी भंेट कर आशीर्वाद लिया।

इस अवसर पर अपने संबोधन में सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि बालिकाओं को संरक्षण प्रदान करने और लड़कों की भांति उन्हें भी समाज की मुख्यधारा में आगे आने का मौका देने के लिए जन साधारण को प्रेरित करने के उद्देश्य से अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि लड़कियों की शिक्षा और उनके सपनों को पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास करने पर ध्यान केन्द्रित करना भी बालिका दिवस मनाए जाने का एक मुख्य लक्ष्य है।

उन्होंने कहा कि आज बेटियां बेटों से किसी भी क्षेत्र में कम नहीं हैं। चाहे शिक्षा का क्षेत्र हो अथवा स्वास्थ्य, प्रशासनिक सेवा, अनुसंधान, राजनीति सहित अन्य सभी क्षेत्रों में लड़कियां अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही हैं। सतपाल सिंह सत्ती ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि किसी समय चिंता का विषय रहा शिशु लिंगानुपात जिला प्रशासन के सार्थक प्रयासों के फलस्वरुप ही आज बेहतर स्थिति मंें है और आशा है कि आने वाले समय में इस अंतर में और अधिक सुधार देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रसव पूर्व लिंग जांच पर पूर्ण अंकुश लगाने के लिए सभी को एकजुट होना होगा ताकि लिंगानुपात की असमानता को कम किया जा सके।

उन्होेंने कहा कि बेटियों के प्रति मानसिकता में बदलाव लाने के लिए बेटियों के उत्थान के लिए गरिमा योजना, शगुन योजना, मेरे गांव की बेटी मेरी शान जैसी कई योजनाएं जिला प्रशासन के सहयोग से क्रियान्वित की जा रही हैं। इस मौके पर सतपाल सिंह सत्ती ने हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड सहित आईसीएससी और सीबीएससी में 10वीं और 12वीं कक्षाओं की 56 टाॅपर बालिकाओं को 21-21 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि से सम्मानित किया।

इसके अलावा उन्होंने 13 पात्र परिवारों को शगुन योजना के तहत 31-31 हजार रुपये की सहायता राशि भी प्रदान की।इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी आईसीडीएस सतनाम सिंह, सीडीपीओ ऊना कुलदीप सिंह दयाल, सीडीपीओ बंगाणा हरीश मिश्रा, सीडीपीओ अंब अनिल कुमार, सीडीपीओ गगरेट रवि शंकर भारद्वाज और महाविद्यालय के प्रधानाचार्य आर.के. शर्मा, महिला कल्याण बोर्ड की सदस्य मोनिका सिंह, सक्षम गुड़िया बोर्ड की सदस्य डाॅ. देव कला सहित अन्य उपस्थित रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *