December 23, 2024

सत्ती ने बसोली में 17 लाख रुपये लागत की अत्याधुनिक एंबुलैंस को दिखाई हरी झंडी

0

ऊना / 2 फरवरी / न्यू सुपर भारत

छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल ंिसह सत्ती ने आज ग्राम पंचायत बसोली में आयोजित एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें उन्होंने 17 लाख लागत की अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस अंबुलैस को हरी झंडी दिखाई। इसके अलावा गत दो वर्षों के दौरान जन्मीें बेटियों के 31-31 हजार रुपये की एफडीआर प्रदान की। 

उन्होेंने कहा कि बसोली-पीरनिगाह क्षेत्र के विकास के लिए प्रदेश सरकार द्वारा कई अनेकों कदम उठाए गये हैं। मलाहत में लगभग 500 करोड़ की लागत से पीजीआई सेटेलाईट सैंटर का निर्माण किया जा रहा है। इस अस्पताल के बनने से लोगों के ईलाज करवाने के लिए चंडीगढ़ पीजीआई नहीं जाना पड़ेगा और उन्हें घर द्वार पर ही पीजीआई जैसी स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेगी। उन्होंने बताया कि 54 करोड़ रुपये की लागत से ऊना बिहड़ू एनएच तैयार किया गया है।

लगभग 2 करोड़ रुपये रक्कड़ काॅलोनी से बसोली जाने वाली सड़क का सुधारीकरण किया गया है। उन्होंने बताया कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल के दौरान रावमापा बसोली में साईंस की कक्षाएं आरंभ की गई हैं और स्थानीय लोगों की मांग और आवश्यकता को देखते हुए शीघ्र ही यहां काॅमर्स की कक्षाएं भी आरंभ की जाएंगी। उन्होंने बताया कि स्कूल की चारदीवारी के निर्माण पर 15 लाख रुपये खर्च किए गए हैं। उन्होंने बताया कि पंचायत घर में बेटियों की सुविधा के लिए सिलाई सैंटर का संचालन किया जा रहा है जहां लडकियों को निशुल्क सिलाई-कढ़ाई का प्रशिक्षण दिया जाता है।

उन्हांेने कहा कि शीघ्र ही बसोली में 90 लाख रुपये की लागत से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण किया जाएगा।इस दौरान स्थानीय लोगों द्वारा सामुदायिक भवन की दूसरी मंजिल के निर्माण की मांग पर सत्ती ने इस बारे एस्टीमेट तैयार करने को कहा ताकि इसके निर्माण के लिए समुचित प्रयास किए जा सकें।

इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य अशोक धीमान, बीडीसी सदस्य परमिन्द्र कौर, प्रधान शशि देवी व उपप्रधान बलदेव कुमार, वार्ड सदस्य परमजीत कौर, बरकत राम, परवीण कुमारी, रणवीर सिंह, रजनी देवी, जगतार सिंह, प्रधानाचार्य सुरेश कुमार, समाज सेवक सतनाम मट्टू व हरमेश प्रभाकर सहित अन्य उपस्थित रहे।सत्ती ने सराहा केन्द्रीय बजट 2022-23सतपाल सिंह सत्ती ने बसदेहड़ा में आत्मनिर्भर भारत के बजट पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाषण को लाईव सुना।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत किए गए केन्द्रीय बजट 2022-23 की सराहना करते हुए कहा कि इस बजट से जहां एक ओर सड़क, रेल तथा हवाई मार्ग जैसे सार्वजनिक परिवहन को मजबूती मिलेगी वहीं समाज के हर वर्ग के लिए यह बजट लाभदायक सिद्ध होगा। उन्होेंने कहा कि किसानों के लिए चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं सहित एमएसपी का लाभ सीधे उनके बैक खातों मंे जाने से उन्हें बिचैलियों से राहत मिलेगी।

उन्होंने कहा कि बजट में ग्रामीण विकास विभाग के लिए लगभग 2 लाख करोड़, मनरेगा के तहत 73 हजार करोड़, जल जीवन मिशन के तहत 60 हजार करोड़ रुपयेे के प्रावधान किया गया है, जिससे देश व प्रदेश के विकास को गति मिलेगी और नए आयाम स्थापित होंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *