December 26, 2024

सत्ती ने बहडाला में 19.98 लाख से बनने वाली उथला नलकूप योजना का किया भूमिपूजन

0

ऊना / 31 मई / न्यू सुपर भारत

छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह ने आज ऊना विधानसभा क्षेत्र के गांव बहडाला में एक दिन एक गांव कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत 19.98 लाख रूपये से निर्मित होने वाले उथला नलकूप योजना (शैलो टयूवबैल स्कीम) का भूमिपूजन किया तथा स्थानीय लोगों की जनसमस्याएं भी सुनीं।

इस अवसर पर सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि इस उथला नलकूप योजना के निर्मित होने से गांव बहडाला के 40 परिवारों की 325 कनाल भूमि सिंचित होगी। उन्होंने कहा कि इस योजना का कार्य छः माह के भीतर पूर्ण कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार द्वारा ऊना विधानसभा क्षेत्र का संपूर्ण विकास सुनिश्चित किया गया है।

प्रदेश सरकार द्वारा जल जीवन मिशन के तहत जहां हर घर को नल के माध्यम से पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की है, वहीं दूसरी और हर खेत को जल उपलब्ध करवानेे के लिए सिंचाई योजनाओं का निर्माण किया जा रहा है ताकि कृषि योग्य भूमि को पर्याप्त मात्रा में जल उपलब्ध हो सके।

सतपाल सिंह सत्ती ने बताया कि बहडाला स्कूल में लगभग एक करोड़ व्यय करके भवन व डेढ़ करोड़ रुपये से खेल स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत बहडाला में एक करोड़ रुपये से निर्मित दो सिंचाई योजनाएं बहडाला बाग और ईंट भट्ठा के नजदीक जनता को समर्पित की गई हैं। उन्होंने बताया कि 40-40 लाख रूपये से रावमापा बहडाला व गऊशाला बहडाला के समीप पेयजल योजना तथा 50 लाख रूपये से सनशाईन होटल के पिछे सिंचाई योजना का निर्माण कार्य प्रगति पर है।

इस अवसर पर सतपाल सिंह सत्ती ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश के 10 करोड़ लाभार्थी किसान परिवारों को 21 हज़ार करोड़ रूपये से अधिक की वित्तीय सहायता की 11वीं किस्त जारी करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के लगभग साढे़ 9 लाख किसान इस योजना से लाभान्वित हो रहे है तथा उन्हें प्रतिवर्ष 6 हज़ार रूपये की आर्थिक सहायता केंद्र सरकार की ओर से प्रदान की जा रही है।


इस अवसर पर एपीएमसी अध्यक्ष बलवीर सिंह बग्गा, बीडीसी सदस्य राधिका, प्रधान रमेश चंद, उप प्रधान अविनाश कुमार, कृषि उपनिदेशक ऊना कुलभूषण धीमान, उपमंडलीय भू सरंक्षण अधिकारी ऊना अमित कुमार मोदगिल, एसएमएस कृषि विभाग प्यारो देवी, एडीओ भू सरंक्षण पूजा देवी, केसर सिंह, नवीन कुमार, सतीश कुमार, पूर्व उप प्रधान सुरेश कुमार सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *