सर्तकता ही कोरोना से बचाव, कोविड नियमों का करें पालन
ऊना / 10 जून / न्यू सुपर भारत
वैश्विक महामारी कोविड-19 के संकट के सम्बन्ध में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा आज ऊना जिला के नगर परिषद संतोषगढ़ के बाजार तथा विभिन्न वार्डों में लघु नुकड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया।पूर्वी कलामंच के कलाकारों द्वारा कोविड-19 नियमों की अनुपालना करने के लिए प्रेरित किया गया।
लोगों को संदेश के माध्यम से अवगत करवाया गया कि कोरोना वायरस का खतरा अभी टला नहीं है। इससे बचाव के लिए प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन द्वारा कुछ दिशा-निर्देश निर्धारित किए गए हैं। लोगों को बताया गया कि इन दिशा-निर्देशांे का पालन कोविड-19 महामारी से बचाव में अत्यंत कारगर है। प्रचार के माध्यम से लोगों को बताया गया कि कोरोना महामारी से बचने के लिए छोटे-छोटे रक्षा सूत्रों का पालन आवश्यक है। लोगों से आग्रह किया गया कि मास्क इस प्रकार से पहनें कि नाक से लेकर ठोडी तक का हिस्सा पूरी तरह से ढका रहे।
लोगों को बताया गया कि यदि मास्क सही प्रकार से नहीं पहना है तो मास्क लगाने का कोई लाभ नहीं है। क्योंकि नाक और मुंह को खुला रखने से कोरोना वायरस शरीर में प्रवेश कर सकता है। लोगों से आग्रह किया गया कि सार्वजनिक स्थानों पर हर समय मास्क पहनकर रखें। दो गज की दूरी जरूर बनाएं, हाथ साबुन अथवा एल्कोहल युक्त सेनिटाइजर से समय-समय साफ करते रहें।लोगों को जानकारी दी गई कि कोविड-19 से बचाव के लिए अपना टीकाकरण अवश्य करवाएं। लोगों को बताया गया कि टीकाकरण से घबराएं नहीं और टीके की दोनों खुराक लें।