ऊना / 26 जुलाई / न्यू सुपर भारत
कारगिल विजय दिवस के अवसर पर आज रक्कड़ कॉलोनी स्थित सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की देश के लिए अपनी प्राण न्यौछावर करने वाले वीर योद्धाओं को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि कारगिल का युद्ध दुनिया के सबसे कठिन युद्धों में से एक रहा है। कारगिल युद्ध में हमारे वीर सैनिकों ने विपरीत परिस्थितियों का सामना करते हुए विजयी पताका फहराई।
उन्होने कहा कि जिस शौर्य व अदम्य साहस का परिचय देते हुए देश के जवानों ने अपना जीवन न्यौछावर कर कारगिल युद्ध को जीता है, इसके लिए पूरा देश उन्हे नमन करता है। उन्होंने कहा कि उन वीर सपूतों की याद में हर वर्ष 26 जुलाई को कारगिल दिवस मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि कारगिल युद्ध में देश भर के 527 सैनिक शहीद हुए थे जिनमें हिमाचल प्रदेश के 52 और जिला ऊना के 2 सैनिक शामिल थे।
उन्होंने बताया कि कारगिल युद्ध में कुल 4 परमवीर चक्र प्रदान किए गए थे जिनमें से दो हिमाचल प्रदेश के वीर सैनिकों के नाम रहे। उन्होंने कहा कि देश की सीमाओं पर सैनिक सतर्कता से अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे हैं, इसीलिए हम सब अपने घरों में सुरक्षित हैं।
इस अवसर पर कर्नल डीपी वशिष्ठ, कर्नल कुलदीप कुमार, अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के जिलाध्यक्ष बलदेव डोगरा, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष एडवोकेट रमेश चौधरी, मंडलाध्यक्ष हरपाल सिंह गिल, जिला परिषद अध्यक्षा नीलम कुमारी, एमपीएमसी अध्यक्ष बलबीर सिंह बग्गा, खादी बोर्ड के निदेशक सागर दत्त भारद्वाज, जिला परिषद सदस्य अशोक धीमान, जिला महामंत्री राज कुमार पठानिया, मंडल महामंत्री राहुल देव, खामोश जैतक, सहिल बाली, सूबेदार अश्वनी कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।