सतपाल सिंह सत्ती ऊना विधानसभा क्षेत्र के चार दिवसीय प्रवास पर
ऊना / 1 सितंबर / न्यू सुपर भारत
छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती 2 सितंबर को प्रातः 10 बजे राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, संतोषगढ़ में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे।
यह जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि सत्ती 3 सितंबर को प्रातः 10 बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, बसोली के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि शामिल होंगे जबकि 4 सितंबर सुबह 10 बजे जिला परिषद सभागार में आयोजित होने वाली भाजपा मंडल की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। सत्ती 5 सितंबर को प्रातः 9 बजे रावमापा बहडाला में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता करेंगे।