November 14, 2024

सतपाल सिंह सत्ती ने किया पेयजल योजना का शिलान्यास

0

ऊना / 02 जुलाई / न्यू सुपर भारत

छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने आज नगर परिषद मैहतपुर-बसदेहड़ा के वार्ड नंबर 1 स्थित फ्रेड्स एन्क्लेव काॅलानी में 40 लाख रुपये की लागत से बनने वाली पेयजल योजना का शिलान्यास किया। सतपाल सिंह सत्ती ने बताया कि इस पेयजल योजना के बनने से लगभग एक हजार लोगों को लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि योजना के निर्माण के लिए रमा देवी व अशोक कुमार द्वारा 5 मरले भूमि दान दी गई है। 

सत्ती ने बताया कि आधारभूत संरचनात्मक ढांचों और जन सुविधाओं को मजबूत करना ही प्रदेश सरकार का मुख्य ध्येय है। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों की गति को थमने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने बताया लोक निर्माण, जल शक्ति, स्वास्थ्य, विद्युत विभाग सहित अन्य प्रमुख विभागों के माध्यम से चलाई जा रही विकास योजनाओं की विशेष समीक्षा की जा रही है।

उन्होंने बताया कि संबंधित विभागाध्यक्षों को निर्माणाधीन योजनाओं में तेजी लाने के निर्देश जारी किए गए हैं ताकि एक वर्ष के भीतर योजनाएं पूर्ण करके जनता को समर्पित की जा सकें। 

सतपाल ंिसह सत्ती ने कहा कि कोरोना की दो लहरें हम अभी तक देख चुके हैं और विशेषज्ञ तीसरी लहर की चेतावनी दे रहे हैं। ऐसे में यदि सभी निर्धारित हिदायतों की सख्ती से अनुपालना की जाए तो तीसरी लहर से बचा जा सकता है। मास्क का प्रयोग करें, सामाजिक दूरी के मानकों को निभाएं और साफ-सफाई का विशेष ध्यान दें। 

इस अवसर पर भाजपा मंडलाध्यक्ष हरपाल सिंह गिल, नगर परिषद मैहतपुर-बसदेहड़ा की अध्यक्षा अंजु बाला व उपाध्यक्ष अजय सोनी, जल शक्ति विभाग के एक्सईएन नरेश धीमान, विपन राणा, रीतिका भारद्वाज, भीष्म जोशी, सोमनाथ व बनवारी, इंडिस्ट्रीयल एसोशियेशन के प्रधान अनिल स्पाटिया, व हरमेश प्रभाकर सहित अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *