January 9, 2025

सतपाल सिंह सत्ती ने मुख्यमंत्री के प्रवास तैयारियों का किया निरीक्षण

0

ऊना / 6 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत

प्रगतिशील हिमाचल-स्थापना के 75 वर्ष समारोह का आयोजन ऊना सदर विधानसभा क्षेत्र में शुक्रवार को प्रातः 10 बजे  किया जाएगा। जिसमें मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर मुख्यातिथि होंगे तथा केंद्रीय सूचना एवं प्रसासरण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। साथ ही कार्यक्रम में छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती, विधायक बलवीर सिंह, राजेश ठाकुर तथा एचपीएसआईडीसी के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी कार्यक्रम में शामिल होंगे।

छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने मुख्यमंत्री के प्रस्तावित प्रवास की तैयारियों का आज निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि समारोह का आयोजन पुराना बस स्टेंड पर प्रातः 10 बजे किया जाएगा। इस दौरान मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर 198.62 करोड़ रूपये के विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे।

 उन्होंने बताया कि 7 अक्तूबर को मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर 36.29 करोड़ से बने नेशनल करियर सर्विस सेंटर ऊना, 33.88 करोड़ से बने मिनी सचिवालय, 11.05  करोड़ से बने आईटीआई ऊना के अतिरिक्त भवन, 28.20 करोड़ की लागत से बने मदर एंड चाईल्ड अस्पताल, 8.55 करोड़ से बने आईटीआई मैहतपुर, 6.78 करोड़ से बने सर्किट हाऊस ऊना, 6.20 करोड़ की लागत से निर्मित बचे हुए घरों को पानी के कनेक्शन देने के लिए परियोजना, 4.34 करोड़ से बने 30 बिस्तर वाले बसदेहड़ा अस्पताल, 2.03 करोड़ की लागत से बने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ऊना के कार्यालय भवन, 1.22 करोड़ से निर्मित मलाहत के लिए पेयजल परियोजना, 1.20 करोड़ से बनी रामपुर पेयजल योजना, 1.05 करोड़ से बनी नंगड़ा पेयजल परियोजना, 71.19 लाख से बने बीज केंद्र भवन, 55 लाख से ग्रीन एवेन्यू के लिए बनी पेयजल योजना, 51.50 लाख से बने प्रैस क्लब भवन ऊना, लोअर लालसिंगी के लिए 40 लाख से बनी पेयजल परियोजना, 42 लाख से लोअर बसोली के लिए निर्मित पेयजल परियोजना, 48 लाख से बनी बहडाला पेयजल परियोजना तथा 48 लाख रुपए से ग्राम पंचायत बनगढ़ में पींग बैरी पेयजल परियोजना व 11.62 लाख से हुए सलोह चैक सौंदर्यीकरण का लोकार्पण करेंगे। 

छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर 11.93 करोड़ की लागत से बनने वाले ई-किसान भवन, 23.75 करोड़ से क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में क्रिटीकल केयर ब्लाॅक, 4.39 करोड़ की लागत से शमशान घाट जनकौर से सुनेहड़ा पुल तक सड़क के सुधारीकरण कार्य, 5.92 करोड़ से बनने वाले जिला कोषाधिकारी ऊना के कार्यालय भवन तथा 1.13 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले कल्याण विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों के आवास व 7.01 करोड़ से चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के सुहारी में बनने वाले  33 केवी सब स्टेशन की आधारशिला रखेंगे।इस अवसर पर उपायुक्त ऊना राघव शर्मा, एडीसी डाॅ अमित कुमार शर्मा, एसडीएम डाॅ निधि पटेल, एएसपी प्रवीण धीमान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *