February 23, 2025

सतपाल सिंह सत्ती ने सुनेहरा में 30 लाख से बने पंचायत घर का किया लोकार्पण

0

ऊना / 8 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत

छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने आज ग्राम पंचायत सुनेहरा में 30 लाख रुपए की लागत से बने पंचायत घर का लोकार्पण किया। इस अवसर पर सत्ती ने कहा कि पंचायत घर के निर्माण से स्थानीय लोगों को काफी सुविधा होगा। उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों के दौरान ऊना विधानसभा के प्रत्येक क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुआ हैlसत्ती ने कहा कि राजकीय प्राथमिक पाठशाला सुनेहड़ा में एक लाख रुपए की लागत से बाउंड्री वाल का निर्माण किया है तथा 10 लाख रूपए की लागत से सामुदायिक भवन का निर्माण किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि अबादा बराना से बहडाला तक लगभग 2.48 करोड़ रुपए की लागत से सड़क बनाकर जनता को समर्पित की गई है। 4.39 करोड़ रुपए की लागत से मोक्षधाम जनकौर से सुनेहरा पुल तक सड़क का सुधारीकरण किया जा रहा है, जिसका शिलान्यास मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने किया है। छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष ने कहा कि सुनेहरा में 72 पात्र लाभार्थियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ मिल रहा है।

इसके अलावा 125 पात्र किसानों को किसान सम्मान निधि का सीधा लाभ मिल रहा है। साथ ही 64 पात्र लाभार्थियों को उज्ज्वला व गृहिणी सुविधा, 6 पात्र परिवारों को गृह निर्माण के लिए राशि तथा 48 पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान व हिमकेयर योजना का लाभ मिल रहा है।इस अवसर पर बीडीओ रमनवीर चौहान, प्रधान संजना, उप प्रधान रविंद्र कुमार, पूर्व बीडीसी अश्वनी कुमार, पूर्व प्रधान आशा कुमारी, पूर्व उप प्रधान कश्मीरी लाल, सभी वार्ड सदस्य, विनोद कुमार बॉबी, बिहारी लाल, अशोक कुमार तथा सुशील कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *