December 26, 2024

सतपाल सिंह सत्ती ने लमलेहड़ा में 15 लाख से निर्मित सामुदायिक भवन का किया लाकार्पण

0

ऊना / 25 मई / न्यू सुपर भारत

छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने गत देर सायं एक दिन एक गांव कार्यक्रम के तहत 15 लाख रुपये से निर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। इसके अलावा इस भवन के साथ लगती जमीन पर डंगे व पेवरज़ पर भी 8 लाख रुपये व्यय किए गए हैं। इस मौके पर उन्होंने जन समस्याएं भी सुनीं और अधिकारियों को समाधान के लिए आवश्यक निर्देश दिए।

इस अवसर पर जनसमूह को संबोधित करते हुए सतपाल िंसह सत्ती ने कहा कि वर्तमान मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन में आज प्रदेश का प्रत्येक गांव विकास पथ पर अग्रसर हैं। विभिन्न विकास योजनाओं के माध्यम से गांवों की तस्वीर बदल रही है। गांव भी अब शहरों की भांति हर सुविधा से परिपूर्ण हो रहे हैं।

उन्होने बताया कि लमलेहड़ा को भी कई विकास कार्यों की सौगात मिली है। उन्होंने कहा कि सामुदायिक भवनों के निर्माण से स्थानीय लोगों को विवाह-शादी सहित अन्य सामाजिक आयोजनों के लिए काफी सुविधा होगी। उन्होने बताया कि शटरिंग के टाल से पीर बाबा मंदिर मोड़ तक 2 लाख से सीमेंट कंक्रीट की सड़क और मुख्य सड़क से पीर बाबा मंदिर तक 2.50 लाख से इंटरलॉक टाईल्स तथा अंडरग्राउंड पाईप लगाई गई है।

उन्होंने बताया कि 6.50 लाख रुपये ज्वाला सिंह के घर से कुलदीप सिंह के घर, 2.70 लाख रुपये अजीत सिंह के घर से किरण बाला के घर तक, 1.70 लाख रुपये किरण बाला के घर से सरला देवी के घर तक, 2 लाख रुपये पदम देव के घर से हरिकृष्ण के घर तक और 3.50 लाख रुपये हरिकृष्ण के घर से उषा रानी के खेत तक रास्तों के निर्माण पर व्यय किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि सिद्ध चानों मंदिर के लिए 2.50 लाख रुपये से डंगे, हरिजन मोहल्ला में 10 लाख से सराएं और लमलेहड़ा-पेखूबेला रोड पर 5.60 लाख रुपये से पुली का निर्माण किया गया है।सतपाल सिंह सत्ती ने बताया कि लमलेहड़ा में 5 लाख रुपये से बास्केट बाल जबकि 1.50 लाख से बैडमिंटन ग्राउंड का निर्माण किया गया है।

इसके अलावा पंचायत घर के निर्माण पर 10 लाख रुपये की राशि व्यय की गई है तथा 5.25 लाख रुपये खर्च करके 35 सोलर लाईट्स स्थापित की गई हैं। इस मौके पर सत्ती ने लमलेहड़ा से संबंध रखने वाले रामपाल शर्मा और अंकित शर्मा को सम्मानित भी किया। रामपाल शर्मा हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड से चीफ इंजीनियर के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं जबकि अंकित शर्मा डीएसपी के पद पर कार्यरत हैं।

रामपाल शर्मा ने बाबा गुसियाणा मंदिर के लिए 51 हजार रुपये का चैक भी भेंट किया। इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्षा नीलम कुमारी, मंडलाध्यक्ष हरपाल सिंह गिल, खादी बोर्ड के निदेशक सागर दत्त भारद्वाज, महिला मोर्चा प्रदेश सचिव मीनाक्षी राणा, ग्राम पंचायत प्रधान नेहा रानी व उपप्रधान ममता शर्मा, मंडल महामंत्री राहुल देव, पार्षद कैप्टन चरणदास, विजय सहोड़, पदम देव, राजीव कुमार, राजेश, रिंकू, चरण दास सहित अन्य उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *