ऊना / 14 अप्रैल / न्यू सुपर भारत
छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने एक दिन एक गांव कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम पंचायत जखेड़ा में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में 31.46 लाख रुपये की लागत से निर्मित दो कमरों तथा राजकीय प्राथमिक पाठशाला में 12 लाख की लागत से निर्मित तीन कमरों का लोकार्पण किया। इस अवसर पर अपने सबांधन में सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि जखेड़ा में अनेकों विकास कार्य प्रगति पर हैं।
उन्होंने बताया कि 19.66 लाख रुपये की लागत से रावमापा जखेड़ा की चारदीवारी का निर्माण किया जा रहा है जबकि 5.74 लाख से रिटेनिंग वाॅल का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि 19.90 लाख रुपये की लागत से पशुऔषधालय जनता को समर्पित किया गया है। देहलां से दयालां मोहल्ला व आरटीओ बैरियर से जखेड़ा सड़क के सुधारीकरण पर 1.65 करोड़ खर्च किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि जखेड़ा-पुखरु रोड की 10 लाख रुपये से टारिंग की गई है और बहडाला से जखेड़ा रोड को 2.67 करोड़ से अपग्रेड किया गया है। इसके अलावा हरिजन बस्ती में 6.07 लाख रुपये से पेवर व सीमंेट-कंक्रीट की सड़क निर्मित की गई जबकि 2.54 लाख से दो मीटर स्पेन की कल्वट तैयार करके जनता को समर्पित की गई है।
उन्होंने बताया कि बनगढ़-नंगड़ां रोड से गलोड़ चैक से जखेड़ा वाया मोरबड़, बास गांव के लिए लिंक रोड, विभौर साहिब पंजाब सीमा तक, भटोली शिव मंदिर रायजादा मोहल्ला व रणौत मोहल्ला सड़क का 3.17 करोड़ से सुधारीकरण कार्य प्रगति पर है।इस मौके पर आंगनवाड़ी के कमरों, प्राथमिक स्कूल की चारदीवारी तथा पानी की टंकी की मांग पर सतपाल सत्ती ने मांगें पूरी करने का आश्वासन देते हुए एस्टीमेट तैयार करने को कहा।अंबेदकर जयंती के उपलक्ष्य पर डाॅ भीम राव अंबेदकर को अर्पित की श्रद्धांजलीसतपाल सत्ती ने गुरु रविदास सामुदायिक भवन जखेड़ा में डाॅ भीम राव अंबेदकर की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
इस अवसर पर उन्होंने डाॅ भीम राव अंबेदकर को श्रद्धांजली अर्पित की। उन्होंने कहा कि समाज को एकजुट तथा ऊपर उठाने में डॉ भीमराव अंबेदकर का अहम योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि भीमराव अंबेदकर हमेशा ही क्षेत्रवाद व जातिवाद की भावना से ऊपर उठकर समाज को आगे बढ़ाने के लिए संघर्षरत रहे। उन्होने समाज को जातिवाद की बेड़ियों से मुक्त करने के लिए एक लंबा संघर्ष किया तथा समाज में व्यापक जन जागरूकता फैलाई।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकारों का भी मूल उद्देश्य एक समरस समाज स्थापित करना है जिसके लिए सरकारें हमेशा कार्यशील रहीं हैं। सत्ती ने कहा कि प्रदेश सरकार का मूल उदेश्य गांव, गरीब, किसान, मजदूर और जीवन की अंतिम पंक्ति में खडे व्यक्ति का उत्थान सुनिश्चित बनाना है। सतपाल सत्ती ने समाज के प्रत्येक व्यक्ति के उत्थान तथा आर्थिक व सामाजिक तौर पर मजबूत बनाने की आवश्यकता पर बल दिया।
उन्हांेने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति के उत्थान के लिए वर्तमान सरकार कार्यशील है तथा उनके कल्याण के लिए कई योजनाएं प्रारंभ की हैं। इस अवसर पर मंडलाध्यक्ष हरपाल सिंह गिल, एपीएमसी अध्यक्ष बलबीर सिंह बग्गा, जिला परिषद की अध्यक्षा नीलम कुमारी, मैहतपुर नगर परिषद अध्यक्षा अंजु बाला, संतोषगढ़ नप की अध्यक्षा निर्मला देवी तथा ऊना नप की अध्यक्षा पुष्पा देवी, अनुसूचित जाति भाजपा जिलाध्यक्ष सूरम सिंह, अनुसूचित जाति भाजपा मंडलाध्यक्ष संजय सिंह व महासचिव कृष्ण पाल, बीडीसी सदस्य महेन्द्र छिब्बर, जखेड़ा की प्रधान नरेन्द्रा कुमारी व उपप्रधान कुलविन्द्र सिंह, खादी बोर्ड के निदेशक सागर दत्त भारद्वाज, महिला मोर्चा की प्रदेश सचिव मीनाक्षी राणा,, भटोली के पूर्व प्रधान सतीश कुमार, बनगढ़ के पूर्व प्रधान सतीश ठाकुर, शिक्षा उपनिदेशक देवेन्द्र चंदेल, जखेड़ा स्कूल के प्रधानाचार्य सुरेन्द्र नाथ, सीएचटी जसविन्द्र कौर पीडब्ल्यूडी के एक्सईन राजेश गर्ग व एसडीओ अरविंद चैधरी, मास्टर सुखदेव, रमेश मल्ही सहित अन्य उपस्थित रहे।