November 15, 2024

सतपाल सत्ती ने किया 1.50 करोड़ रुपए से बनने वाली पार्किंग का शिलान्यास, 6 माह में बनकर होगी तैयार

0

ऊना / 30 जून / न्यू सुपर भारत

छठे राज्य वित्तायोग अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने आज जिला आयुर्वेदिक अस्पताल के पास 1.50 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली पार्किंग का शिलान्यास किया। इस अवसर पर सतपाल सत्ती ने कहा कि यहां पर 150 गाड़ियों को पार्क करने की व्यवस्था बनाई जाएगी। जिसे छह माह की समय सीमा के भीतर बनकर तैयार किया जाएगा। यहां पर ग्राउंड फ्लोर के साथ-साथ एक और फ्लोर बनाया जाएगा।

गाड़ियों की पार्किंग के साथ-साथ यहां पर 6 दुकानें भी बनाई जाएंगी और शौचालयों का भी प्रावधान किया जाएगा, जिससे स्थानीय दुकानदारों को सुविधा प्राप्त होगी। सत्ती ने कहा कि भाजपा सरकार में ही ऊना में लोगों को पार्किंग की सुविधा मिलती है। अरविंद मार्ग के पास नगर परिषद की पार्किंग भी भाजपा सरकार में ही बनी थी, जिसमें 40 से अधिक गाड़ियां खड़े होने की व्यवस्था है। बाद में कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद ऊना में पार्किंग की ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया।

अब मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में भाजपा सरकार बनने के बाद एक बार फिर पार्किंग की सौगात शहरवासियों को मिलने जा रही है। उन्होंने कहा कि मौजूदा प्रदेश सरकार पूरे राज्य का एक समान विकास करवा रही है। सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि प्रदेश सरकार ऊना शहर में जल भराव की समस्या को रोकने के लिए भी कार्य कर रही है। बरसात के दिनों में पानी जमा न हो, इसके लिए नालों की चैनलाइजेशन का कार्य अगले वर्ष जुलाई से पूर्व कर लिया जाएगा।

प्रदेश सरकार ने ऊना शहर के पांच नालों का तटीयकरण करने के लिए 22 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है तथा इस धनराशि में से 10 करोड़ रुपए जल शक्ति विभाग को प्राप्त हो चुके हैं। इस अवसर पर भाजपा मंडलाध्यक्ष हरपाल गिल, एपीएमसी अध्यक्ष बलबीर बग्गा, नगर परिषद ऊना अध्यक्ष पुष्पा देवी, उपाध्यक्ष पवन कपिला, पार्षद ममता कश्यप, उर्मिला चौधरी, विनोद पुरी, राजकुमार पठानिया, खामोश जैतिक, विनय शर्मा, बलबिंदर गोल्डी, जगत राज खजांची, नवीन पुरी, साहिल बाली, राकेश ठाकुर, जिला आयुष अधिकारी डॉ. राजेश शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *