November 14, 2024

सतपाल सत्ती ने उदयपुर में 47.23 लाख रुपए सिंचाई योजना का किया लोकार्पण

0

ऊना / 05 जुलाई / न्यू सुपर भारत

छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने ऊना विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आज उदयपुर में 47.23 लाख रूपए की लागत से निर्मित उठाऊ सिंचाई योजना का विधिवत रूप से लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि इस परियोजना के माध्यम से क्षेत्र की कुल 34 हैक्टेयर भूमि सिंचित होगी। सत्ती ने अपने संबोधन में कहा कि आने वाले समय में ऊना विधानसभा क्षेत्र के तहत सभी क्षेत्रों को सिंचाई की सुविधा प्रदान करने का भरसक प्रयास किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि ऊना विस क्षेत्र में जहां-जहां वोल्टेज की समस्या है, वहां इस वर्ष के अंत तक वोल्टेज समस्या का निदान कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि 4.5 करोड़ रूपये की लागत से संतोषगढ़ में 36 नए ट्रांस्फार्मर लगाये गए हैं। इसके अतिरिक्त ऊना जिला परिषद क्षेत्र में भी 7 करोड़ रूपये के ट्रांस्फार्मर लगाए गए हैं।

उन्होंने कहा कि फाटक से फतेहपुर तक डबल रोड के जीर्णोद्धार के लिए 2.5 करोड़ खर्च किए जाएंगे, जिसका कार्य पूरा कर लिया जाएगा। सत्ती ने कहा कि सासन चौक से लमलैहड़-उदयपुर-पेखुबेला रोड के लिए 5.17 करोड़ रूपए मंजूर हो चुके है, जिसका कार्य जल्द आरंभ कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सनोली-मजारा-पूना-छतरपुर ढाडा रोड लगभग 5.12 करोड़ रूपए की लागत से बना है।

इस रोड पर जहां-जहां पुलियां, ड्रेन, डंगे व चौड़ा करने का निर्माण कार्य चलना है उसके लिए 2.5 करोड़ की राशि खर्च की जाएगींसत्ती ने कहा कि वर्तमान सरकार के समय में ऊना विधानसभा में 30 करोड़ की लागत से आधुनिक बस स्टैंड का निर्माण किया गया है। पीजीआई सैटेलाइट अस्पताल का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। बसदेहड़ा व संतोषगढ़ में 30-30 बैड का अस्तपाल रोगियों की सुविधा के लिए बनाया गया है।

उन्होंने कहा कि मातृ-शिशु अस्पताल के निर्माण कार्य पर 20 करोड़ रूपए खर्च किए जा रहे हैं। क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में रोगियों की सुविधा के लिए आधुनिक उपकरण व मशीनें लगाई गई हैं। अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में डॉक्टर उपलब्ध हैं।

उन्होंने उदयपुर तालाब के जीर्णोद्धार के लिए अधिकारियों को प्लान तैयार करने के निर्देश दिए, ताकि निर्माण कार्य शीघ्र आंरभ किया जा सके।इस अवसर पर खादी बोर्ड निदेशक सागर चंद भारद्वाज, प्रधान चढ़तगढ़ सतपाल ऐरी, पूर्व प्रधान उदयपुर विक्रम सिंह, अधीशाषी अभियंता जल शक्ति विभाग नरेश धीमान, एसडीओ आईपीएच पंकज कुमार, सुखदेव, हरमेश प्रभाकर सहित अन्य स्थानीय लोग उपस्थित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *