January 9, 2025

ऊना में दो साल में बनेगा 300 बिस्तर वाला पीजीआई अस्पताल, टेंडर प्रक्रिया आरंभ

0


ऊना, 17 सितंबर / राजन चब्बा :

500 करोड़ रुपए की लागत से ऊना के मलाहत में बनने जा रहे पीजीआई अस्पताल के लिए टेंडर प्रक्रिया आरंभ कर दी गई हैं। पीजीआई ने 6 अक्तूबर 2022 तक कंपनियों से इस बड़े अस्पताल के निर्माण के लिए निविदाएं आमंत्रित की गई हैं। टेंडर आबंटन के दो साल के भीतर ऊना में पीजीआई का अस्पताल बनकर तैयार हो जाएगा। छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि 300 बिस्तर वाले अस्पताल का निर्माण स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार में एक बड़ा कदम होगा।

उन्होंने कहा कि ऊना में पीजीआई सेटेलाइट अस्पताल पर लगभग 500 करोड़ रूपए खर्च किए जाएंगे, जिसमें 120 करोड़ रूपए से अत्याधुनिक मेडिकल उपकरण स्थापित किए जाएंगे, ताकि मरीजों को पीजीआई चंडीगढ़ के स्तर की चिकित्सा सुविधाएं ऊना में प्राप्त हो सकें। सत्ती ने कहा कि राज्य व केन्द्र सरकार के संयुक्त सहयोग से निर्माणाधीन पीजीआई अस्पताल चिकित्सीय सेवाओं की दृष्टि से ऊना जिला के लिए एक महत्वपूर्ण प्रोजैक्ट है।राज्य सरकार की ओर से पीजीआई अस्पताल के निर्माण के लिए सड़क, बिजली तथा पानी की सुविधा प्रदान की जानी है। अस्पताल तक पहुंचने के लिए सड़क के निर्माण का कार्य पूरा कर लिया गया है। इसके अतिरिक्त पीजीआई में 10 लाख लीटर प्रति दिन की जलापूर्ति सुनिश्चित करने के लिए जल शक्ति विभाग ने 48 लाख रूपये की राशि व्यय करके तीन टयूबवैल स्थापित कर दिए गए हैं। अस्पताल के चारों ओर चारदीवारी लगाने का कार्य भी लगभग पूरा हो चुका है। अब अस्पताल के भवन का निर्माण पीजीआई के माध्यम से किया जाना है। अक्तूबर में टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद जल्द ही अस्पताल का निर्माण कार्य को भी शुरू कर दिया जाएगा, जिसके लिए दो वर्ष का लक्ष्य रखा गया है। इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट के बनने का लाभ ऊना जिले और साथ लगते जिलों को भी मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *