November 25, 2024

सतपाल सत्ती ने आईटीआई ऊना में ओवरहैड टेंक का किया भूमिपूजन

0

ऊना / 24 जून / न्यू सुपर भारत

 छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने आज राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, ऊना में पेयजल योजना का भूमिपूजन कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि आईटीआई के लिए इंडिपेंडेंट पेयजल स्कीम पर लगभग 35 लाख रुपये खर्च होंगे।इस अवसर पर अपने संबोधन में सतपाल िंसह सत्ती ने कहा कि पर्याप्त मात्रा में पेयजल और सिंचाई योग्य जल उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से गत साढ़े चार वर्षों के दौरान लगभग 90 करोड़ रुपये की पेयजल व सिंचाई योजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा निर्णय लिया गया है कि शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों की सुविधा के लिए सुचारु पेयजल आपूर्ति के लिए अलग पेयजल योजनाएं बनाई जाएं। इसी कड़ी में आईटीआई ऊना को सामान्य पेयजल सप्लाई के स्थान पर अपनी अलग पेयजल सुविधा प्रदान करने के लिए पेयजल स्कीम का निर्माण किया जा रहा है ताकि शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्रों को पेयजल की समस्या से न जूझना पड़े।

उन्होंने बताया कि इस योजना से लगभग 900 छात्रों को लाभ मिलेगा।इस अवसर पर आईटीआई के प्रधानाचार्य रविंद्र सिंह, पूर्व प्रधानाचार्य यशपाल सिंह रायजादा, आईएमसी के अध्यक्ष राजन शर्मा, रेड क्रॉस सोसायटी के राज्य संरक्षक सुरेन्द्र ठाकुर, जल शक्ति विभाग के एक्सईएन नरेश धीमान व एसडीओ होशियार सिंह, अद्वेता फाउंडेशन से मोनिका सिंह सहित आईटीआई के स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *