ऊना / 7 सितंबर / न्यू सुपर भारत
छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने आज ऊना सदर विस क्षेत्र के तहत जनकौर में शमशानघाट से सुनेहड़ा पुल तक बनने वाले लगभग चार किमी लंबे लिंक रोड का शिलान्यास किया। यह लिंक रोड़ 2.50 करोड़ रुपए की लागत से बनेगी। इस अवसर पर सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि वर्तमान सरकार ने ऊना विस क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाने के लिए करोड़ों रुपए खर्च किए हैं। ऊना विस क्षेत्र में सभी गावों की प्रमुख सड़कों को डबल लेन कर दिया गया है, जिस पर वर्तमान सरकार ने 90 करोड़ रुपए से अधिक की धनराशि खर्च की है।
इसी क्षेत्र में 11.68 करोड़ रुपए ऊना-संतोषगढ़ अजौली सड़क को सुधारने पर खर्च किए हैं। इसके साथ-साथ 2.18 करोड़ की लागत से अजौली रोड़ से चड़तगढ़ उप्परली तक लिंक रोड का सुधारीकरण किया गया है। वहीं 90 लाख की लागत से दलीप चंद के घर से खानपुर शमशानघाट तक रोड की मरम्मत का कार्य किया गया है।
उन्होंने कहा कि 23.94 लाख से जनकौर भदौड़ी सड़क, 19.14 लाख से जनकौर-लमलैहड़ा सड़क की टारिंग का कार्य तथा 4.84 लाख की लागत से जनकौर लमलैहड़ा रोड पर रिटेनिंग वॉल लगाई गई है. जिससे क्षेत्र के निवासियों को बेहतर सड़क सुविधा प्राप्त हुई है। सत्ती ने कहा कि 42.39 लाख रुपए की लागत से जनकौर में सब सेंटर का भवन भी बनाया जा रहा है। इस अवसर पर पूर्व पंचायत समिति सदस्य समता देवी, पूर्व प्रधान जगदेव सिंह, योगराज, मलकीयत सिंह, निर्दोष कुमार, प्रकाश सिंह, हरि सिंह, विजय सिंह, भूपेंद्र सिंह, मदन लाल, बोध राज खतरी तथा वार्ड पंच मंंजू उपस्थित रहे।