ऊना / 18 अगस्त / न्यू सुपर भारत
छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने आज ग्राम पंचायत बडैहर के तहत मोहल्ला रामतलाई में 68 लाख से निर्मित सिंचाई योजना का उद्घाटन किया। इस सिंचाई योजना से 25 हैक्टेयर भूमि को सिंचाई योग्य जल की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी।इस अवसर पर अपने संबोधन मंे सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि ऊना विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्याें पर करोड़ों रुपये व्यय किए जा रहे हैं।
विधानसभा को आदर्श विधानसभा क्षेत्र के रुप मे विकसित करने के लिए प्रत्येक गांव का एक समान विकास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की 90 प्रतिशत आबादी ग्रामीण क्षेत्रों में रहती है और 70 प्रतिशत अपनी आजीविका के लिए कृषि पर निर्भर हैं। पर्याप्त मात्रा में कृषि उपज काफी हद तक सिंचाई पर निर्भर करती है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा हर खेत को जल उपलब्ध करवाने सिंचाई योजनाओं पर बल दिया जा रहा है।
सत्ती ने बताया कि बडैहर में 71 लाख से एक अन्य सिंचाई योजना जनता को समर्पित की गई है तो लमलेहड़ा से बडैहर के सोहल मोहल्ला तक 70 लाख से पुलियों व डंगों सहित संपर्क मार्ग का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 12 लाख से स्कूल की चारदीवारी का निर्माण किया गया है। उन्होंने बताया कि राशन डिपू के समीप निर्माणाधीन सरायं पर लगभग 10 लाख रुपये व्यय किए जा चुके हैं और इस निर्माण को पूर्ण करने के लिए अतिरिक्त पांच लाख रुपये की आवश्यकता है, जिसे शीघ्र उपलब्ध करवाने का सत्ती ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया।
इसके अलावा मोक्षधाम में 6 लाख रुपये से पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की गई है। उन्होंने बताया कि गांव के 415 व्यक्तियों को किसान सम्मान निधि, 166 को सामाजिक सुरक्षा, 137 को निशुल्क गैस कनैक्शन तथा 50 पात्र परिवारों को मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक सहायता का लाभ मिला है। उन्होंने बताया कि गांव के 38 लाभार्थियों को 60 प्लस आयुवर्ग में पैन्शन मिलना आरंभ हो गई है।
इसके अलावा गांव में 25 सोलर स्ट्रीट लाईट्स भी स्थापित की गई हैं। इस दौरान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, बडैहर द्वारा कबड्डी के मैट की मांग पर सत्ती ने शीघ्र इस मांग को पूरा करवाने का आश्वासन दिया।इस मौके पर प्रधान अवतार सिंह, उपप्रधान ओंकार सिंह, एसडीओ आईपीएच होशियार सिंह, प्रधानाचार्य रामजी दास मोदगिल, वार्ड पंच अंजना देवी, मेनका देवी व चंचला देवी, समाज सेवी महेश कुमार, संदीप कुमार, ज्ञान चंद, सतपाल फौजी, बिहारी लाल तथा हरमेश प्रभाकर सहित अन्य उपस्थित रहे।