Site icon NewSuperBharat

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने संतोषगढ़ स्कूल के मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कारों से नवाजा

ऊना / 03 दिसम्बर / राजन चब्बा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सन्तोषगढ़ में मंगलवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्यतिथि के रूप में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने शिरकत की। जबकि विशेष अतिथि के रूप में जिला उपशिक्षा निदेशक सेकेंडरी पी एस राणा मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के प्रधानाचार्य उपेंद्र राणा ने की। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यतिथि द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रवजलित कर एवम स्थानीय विद्यालय की छात्राओं द्वारा वंदे मातरम व सरस्वती वंदना गाकर से की गई। कार्यक्रम में मुख्यतिथि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने अपने सम्बोधन के दौरान कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में असली क्रीम मतलब पूर्णतः शिक्षित स्टाफ तो सरकारी स्कूलों में है, क्योंकि ये सब शिक्षक उच्च स्तर के मापदंडों को पूरा करके शिक्षक बने हैं। इसलिए सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को अपने अनुभव से बच्चों में गुणात्मक सुधार करना चाहिए और बच्चों के अभिभावकों को भी शिक्षकों का साथ देना चाहिए, ताकि उनके बच्चे उच्च स्तर की शिक्षा प्राप्त कर सकें। सतपाल सत्ती ने नशे को लेकर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि समाज के लोगों को नशा बेचने वालों के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए, ताकि जहर बेचने वाले इन सौदागरों का सफाया हो सके। इस मौके पर मुख्यतिथि सतपाल सिंह सती ने शिक्षा,सांस्कृतिक, खेलकूद व अन्य वार्षिक गतिविधियों में अव्वल रहे विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम का दौरान स्कूल के प्रिंसिपल उपेंद्र राणा ने स्कूल की शिक्षा व खेलकूद गतिविधियों की रिपोर्ट भी पढ़ कर सुनाई। वही मंच का संचालन प्रवक्ता विनय कुमार ने बखूबी निभाया। कार्यक्रम में छात्र-छात्रओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए। स्कूल के विद्यार्थियों ने पँजावी भांगड़े व गिद्दे पर खूब धमाल मचाई। इस मौके पर मुख्यतिथि के अलावा जिला उपशिक्षा निदेशक पी एस राणा,सेवानिवृत्त पूर्व उपशिक्षा निदेशक हरमेश सिंह राणा,डाइट प्रिंसीपल दविंदर चौहान,प्रिंसिपल गुरवचन लाल धीमान,प्रिंसिपल सुमन कुमारी,प्रवक्ता अनुज कुमार,एस.एम.सी अध्य्क्ष पवन वर्मा, पार्षद निर्मला देवी, मनोनीत पार्षद लक्ष्मण सैनी, दीपक वासुदेवा, भाजपा महासचिव शिव कुमार कौशल, हरि किशन पटियाल, शादी लाल शर्मा, विक्रम चब्बा, सुदर्शन चब्बा, सतपाल पटियाल, सोहन सैनी, बलबीर सैनी, विनोद कौशल, नरेन्द्र सिंह सैनी, हरजीत सैनी, उपेन्द्र पराशर बॉबी, भोला, वरुण पराशर, सतनाम सिंह, मूलराज, कश्मीरी लाल, सुभाष भट्टी, संजू, रमेश सैनी,तरुण पुरी, संजीव सैनी, हर्ष अग्निहोत्री,उपप्रधान बहडाला सुरेश कुमार दाणू, हरमेश प्रभाकर, शिव कुमार धीमान,एम एम गर्ग,एनसीसी ऑफिसर पवन कुमार,प्रवक्ता अनिल कुमार,अधीक्षक गोपाल कृष्ण सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित र

Exit mobile version