Site icon NewSuperBharat

सतपाल सत्ती ने मैहतपुर व बनगढ़ में 114 लाभार्थियों को प्रदान किए पैंशन स्वीकृति पत्र

ऊना / 2 अगस्त / न्यू सुपर भारत

छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने गत दिवस 60 प्लस आयुवर्ग के 114 पात्र लाभार्थियों को पैशन स्वीकृति पत्र प्रदान किए। इस दौरान उन्होंने मैहतपुर में 54 व बनगढ़ में 60 व्यक्तियों को स्वीकृति पत्र सौंपे। इस मौंक पर उन्होंने जन समस्याएं भी सुनीं और समाधान के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर अपने संबोधन में सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार ने विकास को गति देने के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों को प्राथमिकता दी है। कोविड-19 महामारी के आरंभिक दौर में विकट परिस्थितियों में आर्थिक सहायता प्रदान करने की दिशा में 5.69 लाख लाभार्थियों को तीन माह की सामाजिक सुरक्षा पैन्शन अग्रिम रुम में प्रदान की गई जबकि जनजातीय क्षेत्रों में लाभार्थियों को 6 माह की पैन्शन अग्रिम तौर पर दी गई।

कोविड-19 के ईलाज को हिमकेयर योजना के तहत लाया गया। सत्ती ने बताया कि बिना आय सीमा सामाजिक सुरक्षा पैन्शन प्रदान की आयु सीमा को घटाकर 60 वर्ष किया गया है ताकि अधिक से अधिक लोगों को इस योजना के दायरे में लाया जा सके।

उन्होंने बताया कि सरकार के इस फैसले से 60 प्लस आयुवर्ग में हिमाचल में कुल 1.30 लाख जबकि ऊना विधानसभा क्षेत्र में सामाजिक सुरक्षा पैन्शन के 3000 मामले स्वीकृत हुए हैं।इस अवसर पर उपप्रधान सुनील कुमार, पूर्व उपप्रधान सतीश कुमार राकेश कुमार, महिलामंडल प्रधान बीना, प्रोमिला ठाकुर, चंदन कालिया, राज कुमार, अरुण कुमार, पंडित सतपाल सहित अन्य उपस्थित रहे।

Exit mobile version