ऊना / 04 दिसम्बर / राजन चब्बा
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अजौली में वुधवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्यतिथि के रूप में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने शिरकत की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के प्रधानाचार्य किरण बाला ने की। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यतिथि द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रवजलित कर एवम स्थानीय विद्यालय की छात्राओं द्वारा वंदे मातरम व सरस्वती वंदना गाकर से की गई। कार्यक्रम में मुख्यतिथि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने अपने सम्बोधन के दौरान कहा कि सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को अपने अनुभव से बच्चों में गुणात्मक सुधार करना चाहिए और बच्चों के अभिभावकों को भी शिक्षकों का साथ देना चाहिए, ताकि उनके बच्चे उच्च स्तर की शिक्षा प्राप्त कर सकें।
सतपाल सत्ती ने नशे के बढ़ते प्रचलन को लेकर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि समाज के लोगों को नशा बेचने वालों के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए, ताकि जहर बेचने वाले इन सौदागरों का सफाया हो सके। इस मौके पर मुख्यतिथि सतपाल सिंह सती ने शिक्षा,सांस्कृतिक, खेलकूद व अन्य वार्षिक गतिविधियों में अव्वल रहे विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के दौरान स्कूल की प्रधानचार्य किरण बाला ने स्कूल की शिक्षा व खेलकूद गतिविधियों की रिपोर्ट भी पढ़ कर सुनाई। वही मंच का संचालन प्रवक्ता शशी सहगल ने बखूबी निभाया। कार्यक्रम में छात्र-छात्रओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए। स्कूल के विद्यार्थियों ने पँजावी भांगड़े व गिद्दे पर खूब धमाल मचाई। नशे के दुष्प्रभावों के खिलाफ बच्चों ने लघु नाटिका प्रस्तुत की ।
इस मौके पर मुख्यतिथि के अलावा एस एम् सी प्रधान अंजू बाला , बीडीसी सदस्य आशा रानी, पंचायत प्रधान प्रवीण कपिला, पूर्व प्रधान संदीप कपिला, उपप्रधान सुरिंदर कपिला, पंच सिकन्दर, बिजली, ऊषा, प्रमिला,सरोज कुमारी, पूर्व बीडीसी अनिल कुमार, सतीश कुमार, राजीवन, अश्वनी कपिला सहित उप प्रधानाचार्य डॉक्टर नीलम, प्रवक्ता शशि सहगल,सरोज वाला, कुलदीप कुमार, प्रवेश कुमार शिक्षिका नीलम शर्मा, रेणुका, अंजलि, परवीन, सुमन, तरनजीत कौर, रोहित नेगी, लता नेगी व सविता दत्ता भी उपस्थित रहे ।