Site icon NewSuperBharat

सतपाल सत्ती ने स्नूकर टूर्नामेंट के विजेताओं को किया सम्मानित

ऊना / 26 दिसंबर / न्यू सुपर भारत

जिला मुख्यालय स्थित पैराडाइस स्नूकर हब में दो दिवसीय स्नूकर टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामैंट के समापन समारोह में छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कारों से नवाजा।इस अवसर पर सतपाल सिंह सत्ती ने स्नूकर टूर्नामेंट के आयोजन के लिए संचालकों और खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि समय-समय पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन होता रहना चाहिए।

उन्होंने कहा कि खेल गतिविधियां मनुष्य के व्यक्तित्व के विकास में सहायक सिद्ध होती हैं। खेल प्रतियोगिओं के आयोजन और उनके प्रतिभागी बनने से खिलाड़ियों में प्रतिस्पर्धा का विकास होता है जिससे उनकी प्रतिभा और अधिक निखरकर बाहर आती है।

उन्होंने कहा कि खेल को खेल भावना के साथ खेलना चाहिए और स्पर्धाओं में खेलते समय खिलाड़ी को ईमानदारी, अनुशासन और निष्ठा का पूर्ण रुप से पालन करना चाहिए। इस मौके पर सतपाल सत्ती ने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया। सीनियर टूर्नामेंट में सचिन गुर्जर विजेता तथा रोनी उपविजेता रहे जबकि जूनियर टूर्नामेंट में नितिन विजेता तथा अभिमन्यु उपविजेता रहे। 

Exit mobile version