Site icon NewSuperBharat

सतपाल सत्ती ने 86 लाभार्थियों को वितरित किए निशुल्क रसोई गैस कनेक्शन

ऊना / 22 जून / न्यू सुपर भारत

छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने आज जिला मुख्यालय में 86 लाभार्थियों को हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत निशुल्क गैस कनेक्शन वितरित किए।इस अवसर पर अपने संबोधन में सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार ने समाज के हर वर्ग के एक समान कल्याण को प्राथमिकता दी है। इसके लिए अनेकों कल्याणकारी योजनाएं लागू की गई हैं जो गरीब व जरुरतमंद प्रदेशवासियों के उत्थान के लिए वरदान साबित हुई हैं।

उन्होंने बताया कि हिमाचल गृहिणी सुविधा के माध्यम से निशुल्क गैस कनेक्शन वितरित किए जा रहे हैं ताकि प्रदेश की प्रत्येक महिला की रसोई धुंआमुक्त हो सके। उन्होंने बताया कि महिला सशक्तिकरण व पर्यावरण संरक्षण भी इस योजना का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में गृहिणी सुविधा योजना के लाभार्थियों को दो निशुल्क गैस सिलेंडर रिफिल भी प्रदान किए जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि जिला में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में कुल 10 हजार 509 तथा गृहिणी सुविधा योजना के तहत 22,322 गैस कंनेक्शन का वितरित किए गए हैं। इसके अलावा 19,765 फ्री रीफल किए गए हैं।उन्होंने बताया कि धन के अभाव में उपचार न करवा पाने की चिंता से मुक्त करने की दिशा में आयुष्मान भारत और हिमकेयर जैसी महत्वाकंक्षी योजनाओं के सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं।

उन्होंन बताया कि हिमकेयर योजना के तहत पंजीकृत परिवारों को अस्पताल में दाखिल होने पर 5 लाख रुपये तक के निशुल्क उपचार की सुविधा प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया कि योजना के तहत पंजीकृत 5.13 लाख परिवारों में से 2.17 लाख लाभार्थियों को 196 करोड़ रुपये खर्च करके उपचार की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है।

उन्होंने बताया कि सहारा योजना के तहत पार्किन्सन, कैन्सर, अधरंग, किडनी फेलियर जैसी गंभीर बीमारियों से ग्रसित रोगियों को आर्थिक सहायता के तौर पर प्रति माह 3 हजार रुपये की राशि सीधे उनके खाते में प्रदान की जा रही है। इस योजना के तहत अब तक 16820 लाभार्थियों को लगभग 56 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद की गई है।

सत्ती ने बताया कि प्रदेश के आर्थिक रुप से कमजोर व आवासहीन पात्र परिवारों को आवास सुविधा प्रदान करने उद्देश्य से कार्यान्वित की जा रही मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत सहायता राशि को 1.30 लाख से बढ़ाकर 1.50 लाख रुपये किया गया है। योजना के तहत 6198 आवास स्वीकृत हुए हैं।इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य अशोक कुमार धीमान, नगर परिषद अध्यक्षा पुष्पा देवी, पार्षद उर्मिला चौधरी, ममता कश्यप, इंदु कुमारी, कैप्टन चरण दास, डीएफएससी राजीव शर्मा, गैस अजेंसी के संचालक नरेश शर्मा व मैनेजर बलबीर सिंह, सीमा दत्ता सहित अन्य उपस्थित रहे।

Exit mobile version