ऊना / 8 जून / न्यू सुपर भारत
छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने आज ऊना विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत रावमापा (कन्या) ऊना में 238 मेधावी विद्यार्थियों को श्रीनिवासा रामानुजन छात्र डिजिटल योजना के तहत निःशुल्क लैपटॉप वितरित किए। इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम को स्कूलों में स्थापित स्मार्ट एलईडी के माध्यम से भी प्रसारित किया गया, जिसे मौजूद विद्यार्थी व अभिभावक ने देखा।
सतपाल सिंह सत्ती ने मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप मिलने पर बधाई देते हुए कहा कि शिक्षा वह माध्यम है, जिसके द्वारा युवाओं के भविष्य में प्रगति का मार्ग प्रशस्त होता है और युवा पीढ़ी को बेहतर शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश सरकार ने शिक्षा के क्षेत्रों में युवाओं के लिए विभिन्न प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजनाएं आरम्भ की हैं।
इसके अलावा नई शिक्षा नीति शुरू करने के साथ-साथ युवाओं के लिए रोज़गारोन्मुखी व कौशल विकास जैसी योजनाएं आरम्भ करने प्रौद्योगिकी शिक्षा में भी मूलभूत ढांचे को सुदृढ़ करने पर विशेष बल दिया जा रहा है। सत्ती ने बताया कि ऊना विधानसभा के विभिन्न स्कूलों को अपग्रेड करने के साथ-साथ मूलभूत सुविधाओं का भी विस्तारीकरण किया गया है। सत्ती ने कहा कि लैपटॉप के माध्यम बच्चों को ऑनलाइन अत्याधुनिक शिक्षा हासिल करने की सुविधा मिलेगी।
उन्होंने कहा कि ऊना विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में वर्तमान प्रदेश सरकार द्वारा बड़े पैमाने पर स्कूल स्तर ही खेल ढांचे को विकसित किया जा रहा है। युवाओं के लिए खेल मैदान, पंचायत स्तर पर जिम्म, पार्कों व स्टेडियमों का निर्माण किया जा रहा है। इसके अलावा खेलो इंडिया के माध्यम से ग्रामीण प्रतिभाओं की पहचान कर उन्हें निखार कर अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन के लिए तैयार किया जा रहा है। उन्होंने राष्ट्रीय खेलो इंडिया प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल हासिल करने वाली कबड्डी टीम को बधाई दी।
इस अवसर पर उपनिदेशक निरीक्षक विनोद वर्धन, नगर परिषद उपाध्यक्ष पवन कपिला, शहरी ईकाई अध्यक्ष जनक राज खजांची, प्रधानाचार्य सोमलाल धीमान, महिला मोर्चा शहरी ईकाई अध्यक्ष रितू असोत्रा, पार्षद खामोश जैतक, विनोद पुरी, इंदु सहित अशोक पुरी, शिवांगरा, किशोरी लाल व स्कूल स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।