November 14, 2024

सतपाल सत्ती ने वितरित की 1.20 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता ***60 परिवारों को गृह निर्माण के लिए 1.11 करोड़ व राहत राशि के रूप में 9.60 लाख वितरित किए

0

ऊना / 01 जुलाई / राजन चब्बा

छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने आज जिला परिषद हॉल में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत 60 परिवारों को 1.11 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता के स्वीकृति पत्र प्रदान किए। इस योजना के तहत घर बनाने के लिए 1.85 लाख रुपए प्रति परिवार की आर्थिक सहायता मिलती है। इसके अतिरिक्त सतपाल सत्ती ने प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित परिवारों को भी 9.60 लाख रुपए की राहत राशि के चैक प्रदान किए।

इस अवसर पर सत्ती ने कहा कि केंद्र सरकार ने वर्ष 2022 तक देश के सभी परिवारों को घर देने का लक्ष्य तय किया है। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत ऊना विधानसभा क्षेत्र के शहरी क्षेत्रों में 700 लाभार्थियों का चयन किया गया है तथा पिछले चार वर्षों में 400 परिवारों को घर बनाकर दिए गए हैं, जो एक रिकॉर्ड है। उन्होंने कहा कि आबादी के हिसाब से ऊना को सबसे ज्यादा मकान मिले हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट में भी इस योजना के तहत पूरे ऊना जिला में 360 घर बनाए गए हैं, जिस पर 5.50 करोड़ रुपए की धनराशि व्यय की गई है। इस योजना के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का आभार जताया। 

छठे राज्य वित्तायोग ने कहा कि जिला ऊना में प्रत्येक परिवार को अपना घर दिलाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। जिला प्रशासन को उन्होंने प्रत्येक विस क्षेत्र में कम से कम दो जगहों पर ऐसी भूमि चिन्हित करने को कहा है, जहां पर भूमिहीनों को मकान बनाने के लिए जगह दी जा सके। कॉलोनी बनाने के लिए चिन्हित भूमि पर प्रदेश सरकार सड़क, बिजली व पानी की सुविधा प्रदान की जाएगी। उन्होंने किसी के पास घर बनाने के लिए भूमि उपलब्ध न हो, तो उसे भूमि भी दी जा सकती है।चिकित्सक दिवस पर दी बधाईसतपाल सिंह सत्ती ने कार्यक्रम के दौरान चिकित्सक दिवस की बधाई भी दी और कहा कि कोरोना संकट में अगर हम नियम मानें तो डॉक्टरों के लिए यह सबसे बड़ा उपहार होगा। वैश्विक महामारी के दौर में डॉक्टर अपनी जान जोखिम में डालकर मरीजों की सेवा में लगे हैं। अभी हमने कोरोना की दो लहरें देखीं तथा विशेषज्ञ तीसरी लहर की चेतावनी दे रहे हैं। ऐसे में अगर सभी सावधानियां बरतें तो तीसरी लहर से बच सकते हैं। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों, पैरा मेडिकल स्टाफ, आशा कार्यकर्ताओं, पुलिस, होमगार्ड, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सामाजिक-राजनीतिक संगठनों व शिक्षकों ने दूसरी लहर के दौरान बेहतर काम किया, जिसके लिए वह बधाई के पात्र हैं।

इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य अशोक धीमान, एपीएमसी अध्यक्ष बलबीर सिंह बग्गा, नगर परिषद ऊना अध्यक्ष पुष्पा देवी, उपाध्यक्ष पवन कपिला, पार्षद ममता कश्यप, उर्मिला चौधरी, इंदु बाला, विनोद पुरी, खामोश जैतिक, कार्यकारी अधिकारी संदीप कुमार, सहायक अभियंता अश्वनी कुमार, जेई राजेंद्र सैणी, आशुतोष शर्मा, मनीष कुमार, सुशील कुमार, विजय कुमार, अमन कुमार, सुखविंदर सांगरा तथा कैप्टन चरणदास सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।-0-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *