Site icon NewSuperBharat

सतपाल सिंह सत्ती ऊना प्रवास पर

ऊना / 19 सितंबर / राजन चब्बा

छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती 20 सितंबर को सांय 5 बजे ग्राम पंचायत बनगढ़ तथा 21 सितंबर को शाम 5 बजे लोअर देहलां कुटिया में सड़क का लोकार्पण करेंगे।

यह जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि सतपाल सिंह सत्ती 22 सितंबर को छत्तरपुर ढाडा में स्वास्थ्य उप केंद्र का लोकार्पण करेंगे। वहीं 23 सितंबर को छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष दोपहर दो बजे नेहरू युवा केंद्र के जिला स्तरीय युवा उत्सव का शुभारंभ करेंगे।

सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि 24 सितंबर को सत्ती मंडी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में शामिल होंगे, जबकि 25 को प्रातः 6 बजे बसदेहड़ा में मैराथन का शुभारंभ करेंगे।

उन्होंने कहा कि सतपाल सिंह सत्ती 26 सितंबर को दयाल स्वीट शॉप में प्रातः 10 बजे भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे। 

Exit mobile version