Site icon NewSuperBharat

पिछले दो साल में ऊना के विकास को भाजपा की सरकार ने दी हैं दिल खोल कर परियोजनाएं : सतपाल सत्ती

ऊना / 09 दिसम्बर / राजन चब्बा ऊना के पेखूबेला स्थित आईओसीएल डिपो से तेल ढुलाई के काम का टेंडर मैहतपुर ट्रक यूनियन को मिल गया है। साेमवार काे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती ने टेंडर हाेने के बाद माल ढुलाई के लिए पहली कन्साइनमेंट के रूप में मैहतपुर ट्रक यूनियन की 75 गाड़ियों को को आईओसीएल डिपो पेखूबेला से रवाना भी किया। इससे पूर्व उन्होंने आईआेसीएल डिपो के पास ही मैहतपुर ट्रक यूनियन के कार्यालय का शुभारंभ भी किया। मैहतपुर ट्रक यूनियन के पदाधिकारियों ने इस मसले को हल करवाने आैर मैहतपुर ट्रक यूनियन के हक में फैसला करवाने के लिए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती का आभार जताया। वहीं सत्ती ने इस दौरान कहा कि ऊना और ऊना वासियों के किसी भी हित की अनदेखी नहीं होने दी जाएगी। सत्ती ने कहा कि हलके में बड़े प्राेजेक्ट लाने का उद्देश्य ही ऊना आैर यहां के लाेगों का विकास है। उन्हाेंने कहा कि पूर्व की कांग्रेस सरकार में ऊना के साथ बड़े स्तर पर भेदभाव किया गया। उन्होंने कहा कि पहले यहां से भाजपा का विधायक हाेने के कारण विकास कार्य रोक दिए गए थे, लेकिन अब कांग्रेस का विधायक होने के बावजूद कांग्रेस का ऊना के सहयाेग में याेगदान शून्य है। सत्ती ने कहा भाजपा कभी भी भेदभाव में यकीन नहीं रखती, यही कारण है कि पिछले दो साल में ऊना के विकास को भाजपा की सरकार ने दिल खोल कर परियोजनाएं दी हैं। सत्ती ने कहा कि कांग्रेस के लाेग विकास का पचा नहीं पा रहे हैं, इसीलिए जगह-जगह कामों में अड़ंगे डालने के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन उन्हें समझ लेना चाहिए कि अब उनकी एक भी चलने वाली नहीं है। इस अवसर पर भाजपा के मंडलाध्यक्ष हरपाल सिंह गोगी, पूर्व जिला पार्षद अविनाश मेनन, रवि जैेलदार, अमृत लाल भारद्वाज समेत अन्य लाेग भी उपस्थित रहे।

Exit mobile version