सुनिए ऊना में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने सोशल मीडिया में वायरल हुए पत्र को लेकर क्या कहा ।***ऊना के दो दिवसीय दौर के दौरान मुख्यमंत्री करेंगे 128 करोड़ के उद्घाटन व शिलान्यास: सत्ती
ऊना, 20नवम्बर (राजन चब्बा): ऊना में एकआधुनिक बस अड्डा बने इसके लिए भाजपा ने हमेशा प्रयास किया औरतत्कालीन मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल द्वारा ऊना मुख्यालय मेंनए बस अड्डे की अधारशिला रखी, लेकिन प्रदेश में कांग्रेस कीसरकार बनने के बाद यह परियोजना लटक गई। यह बात भाजपाप्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती ने बुधवार को ऊना के विश्राम गृह में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कही। सतपाल सत्ती ने कहा जिस। ठेकेदार को इसका ठेका मिला कांग्रेस सरकार के ढुलमुल रवैयाअपनाने के चलते वह भाग गया और पंच साल तक यह अधर मेंलटका रहा। प्रदेश की सत्ता पर दोबारा से भाजपा की सरकारकाबिज होने के बाद इस परियोजना पर तेजी से काम शुरू हुआ औरअब लगभग 23 करोड़ की लागत से ऊना का नया आधुनिक बस अड्डाबनकर तैयार है। जिसका उद्घाटन 24 नवम्बर को मुख्यमंत्री जयरामठाकुर करेंगे। उन्होंने कहा कि पीपी मोड पर ऊना का आधुनिकबस अड्डा बनकर तैयार है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ऊना जिलाप्रवास पर 24 तथा 25 नवंबर को आ रहे हैं और यह परियोजनाजनता को समर्पित करेंगे। उन्होंने कहा कि ऊना विधानसभा क्षेत्रमें 128 करोड़ की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटनकरेंगे। उन्होंने कहा कि दो दिवसीय प्रवास के दौरान सीएम जयरामठाकुर कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र की 30 करोड़ पेयजल तथाहरोली क्षेत्र की 50 करोड़ की परियोजनाएं भी शुरू करेंगे।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ऊना में श्री गुरु नानकदेव जी के 550वेंप्रकाश उत्सव पर नगर कीर्तन में भी शिरकत करेंगे। इस अवसरपर भाजपा ऊना मंडल अध्यक्ष सतपाल, पार्षद खामोश सहित सहितअन्य उपस्थित हुए।। फोटो–ऊनामें पत्रकारवार्ता को सम्बोधित करते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्षसतपाल सत्ती व उपस्थित अन्य।