ऊना / 24 नवंबर / राजन चब्बा ऊना से कांग्रेसी विधायक सतपाल रायजादा ने यहां जारी बयान में कहा है कि वित्त आयोग अध्यक्ष सतपाल सत्ती एक बार फिर से सदर की जनता को बहकाने में जुट गए हैं और बड़े प्रोजेक्टों का हवाला दे रहे हैं। जिन 1500 करोड़ के प्रोजैक्ट की बाते कर रहे हैं उनमें से 1300 करोड़ का नुक्सान स्वां नदी को पहुंचाया गया है और बाकी के 200 करोड़ भाजपा समर्थित खनन माफिया का कमाया प्रॉफिट है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता अभी तक विधायक प्राथमिकता के कार्यों का ही श्रेय ले रहे हैं और पूर्व में कांग्रेस काल में शुरू और अप्रूव हुए प्रोजेक्टों को अपना बता रहे हैं। सत्ती केवल विधायक प्राथमिकता के तहत कार्यों के फीते काट कर श्रेय ले रहें हैं जबकि सत्ती का इन कामों में कोई योगदान नहीं होता है। रायजादा ने कहा कि चंद्रलोक कालोनी में बन रहा दिव्यांग पुर्नवास केंद्र कांग्रेस काल का कार्य है। पेखूबेला का आई.ओ.सी. टर्मिनल भी पूर्व कांग्रेस काल के दौरान का कार्य है। भाजपा जिस पी.जी.आई. सैटेलाइट सैंटर की बात कर रही है उसका अभी तक बाऊंड्रीवाल का कार्य भी 4 सालों में पूरा नहीं करवा पाई है। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि यह सैंटर बनकर तैयार भी होगा या बार-बार इसका शिलान्यास ही होता रहेगा? 1500 करोड़ के प्रोजेक्टों की बात करने वाले 4 साल में भी सैटेलाइट सैंटर क्यों नहीं तैयार हो पाया? उन्होंने कहा कि विधायक प्राथमिकता के तहत ऊना विधानसभा क्षेत्र के तहत सडक़ों और पानी की टंकियों का निर्माण हो रहा है लेकिन कोई योगदान न होने के बावजूद भी केवल श्रेय लेने के लिए उनका शिलान्यास-उद्घाटन करने भाजपा नेता पहुंच जाते हैं। उन्होंने कहा कि जनता सब जानती है कि किसने क्या किया है और कौन केवल श्रेय लेने की राजनीति कर रहा है।