धर्मशाला / 24 फरवरी / न्यू सुपर भारत
सार्वजनिक वितरण समिति की समीक्षा बैठक आज आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त राहुल कुमार ने की जिसमें सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत माह अक्तूबर, 2020 से जनवरी, 2021 तक योजनावार वितरण एवं उपलब्धता की स्थिति, खाद्यान्नों की गुणवत्ता सुनिश्चित बनाने हेतु नमूनों का एकत्रीकरण, मिट्टी तेल के वितरण बारे इत्यादि बारे चर्चा की गई।
ज़िला में कार्यरत 1076 उचित मूल्य की दुकानों द्वारा माह अक्तुवर, 2020 से माह जनबरी, 2021 तक आवष्यक वस्तुयें जिनमंे गन्दम आटा 12799 डज्, चावल ए0पी0एल0 7552 डज्, आटा वी0पी0एल0 2651 डज्, चावल वी0पी0एल0 1751 डज्ए आटा एन0एफ0एस0 / अन्तोदय 3705 डज्, चावल एन0एफ0एस0/ अन्तोदय 2733 डज्, चीनी 3800 डज्, दाल उडद 1155 डज्, दाल मलका 1102 डज्, दाल मूगं सावूत 246 डज्, दाल चना 1447 डज्, नमक 893 डज्, रिफाइनड तेल 522585 ली0, सरसों तेल 2570765 ली0 राशनकार्ड की पात्रतानुसार 444987 राषन कार्डो पर उपलब्ध करवाई गई हैं तथा जिला कंागड़ा में माह अक्तुवर, 2020 से माह जनबरी, 2021 तक कुल 2790 निरीक्षण किए गए जिनमें 318 मामलों में अनियमितताऐं पाई गई है जिसमें से 289 उचित मूल्यों की दुकानों व थोक केन्द्रों में अनियमितताऐं पाए जाने पर 1,70,8216.00 रुपए प्रतिभूति राषि तथा अन्तरातमक मूल्य के रुप में वसुला गया ।
इस दौरान 16 घरेलू एल0पी0जी0 सिलेंण्डर भी जब्त कर कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है व 45 दुकानदारों के पास प्रतिबंधित पोलीथीन पाए जाने पर मुबलिग 50,000.00/- रूपये तथा जमाखोरी एंव मुनाफाखोरी व अन्य में कुल 24 मामलों पर 20,000.-जुर्माना वसूल कर सरकारी कोष में जमा करवा दिया गया है।
जिला कांगड़ा में माह अक्तुवर, 2020 से माह जनबरी, 2021 तक विभिन्न खाद्यान्नांे/विनिर्दिश्ट वस्तुओं के 153 नमूनें एकत्रित करने के उपरान्त विष्लेशण हेतू प्रयोगषाला भेजे गए जिनमें से 71 नमूने सरकार द्वारा निर्धारित मानदण्डों के अनुरुप सही पाये गए हैं तथा 82 नमूनों पर विष्लेशण रिपोर्ट अपेक्षित है।
जिला में पांच मिट्टी तेल थोक डीलर कार्यरत हैं । इन पाचों थोक विक्रेताओं द्वारा प्रतिमाह जिला दण्डाधिकारी, महोदय द्वारा निर्धारित रूटचार्ट अनुसार उचित मूल्य की दुकानों पर पंजीकृत राशनकार्डो पर पात्रतानुसार सरकार द्वारा निर्धारित मात्रा एवं दरों पर माह अक्तुवर, 2020 से माह जनबरी, 2021 तक 480 किलो लीटर मिट्टी तेल उचित मूल्य की दुकानों/प्राधिकृत मिट्टी तेल विक्रेताओं के माध्यम से उपभोक्ताओं को वितरित किया गया है ।
जिला में कार्यरत 35 गैस एजैंसियों के पास कुल 529362 स्च्ळ उपभोक्ता पंजीकृत हैं, जिन्हें गैस की आपूर्ति सुचारू रूप से करवाई जा रही है। जिला में कार्यरत सभी गैस एजेन्सियों के लिए स्च्ळ सिलेण्डरों के वितरण हेतु अध्यक्ष महोदय से रूट चार्ट अधिसूचित करवाया गया है तथा सभी गैस एजेन्सियों को निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार स्च्ळ सिलेण्डरों का वितरण करने के निर्देष दिए गए हैं। सभी गैस एजेन्सियों को स्च्ळ सिलेण्डरों के वितरण में लगे वाहन पर मापतोल यंत्र, लाऊड-स्पीकर स्थापित करना आवष्यक बनाया गया है, जिस पर विभाग द्वारा कड़ी नजर रखी जा रही है ताकि सिलेण्डरों के वितरण का उदघोशणाओं के माध्यम से उपभोक्ता को पता चल सके ।
जिला में कुल 1076 उचित मूल्य की दुकानों में कुल 444987 राषनकार्ड हैं जिसमें ए0पी0एल0 श्रेणी में 283255, बी0पी0एल0 श्रेणी में 63735 , पी0एच0एच0 श्रेणी में 60255 व अन्तोदय श्रेणी में 37742 राषनकार्ड है।
इसके अतिरिक्त जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक में मिड-डे-मील व स्क्ूलों में जारी किए जा रहे राषन व अन्य स्कीमों पर भी चर्चा की गई जिस बारे कोई भी षिकायत प्राप्त नहंी हुई।इस बैठक में जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक नरेन्द्र धीमान, जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी संदीप भारद्वाज, एरिया मैनेजर कुलभूषण शर्मा, कॉदेहरा के सुधीर कुमार, पालमपुर ऋषभ गोमा, डा. अनुराधा, रंजना चौधरी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।