सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो के चेयरमैन ने कार्यकर्ताओं संग किया योगाभ्यास
टोहाना / 21 जून / न्यू सुपर भारत
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सोमवार को हरियाणा के सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो के चेयरमैन एवं पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने भाजपा ग्रामीण मंडल टोहाना द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने कार्यकर्ताओं संग योग किया, जिसमें योग शिक्षक राधेश्याम शर्मा ने योग करवाया।
इस अवसर पर चेयरमैन सुभाष बराला ने बताया कि पूरे विश्व ने योग को अपना कर भारत के योग विषय पर 21 जून को विश्व योग दिवस घोषित किया है। योग इंसान को जहां स्वस्थ एवं निरोग रखता है वहीं जोडऩे का भी काम करता है। हमें अपनी दिनचर्या में नित्य योग करना चाहिए।
देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व साधू सन्तों ने पुरानी संस्कृति की धरोहर को पूरी दुनिया में फैलाया है। आज के इस वैश्विक कोरोना जैसी महामारी में भी योग व प्राणायाम से इस बीमारी में हमें काफी हद तक मदद मिली है। आज देश की सेनाओं ने भी योगा कर योग दिवस मनाया है। पूरे विश्व में धरती, आसमान व पानी यानि जल-थल-नभ हर जगह योग दिवस मनाया गया, जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व पूरे साधू सन्तों पूरा समाज कृतग है।
कार्यक्रम में जिला महामंत्री रिंकूमान, जिला सचिव जगजीत हुड्डा, जिला अध्यक्ष बीसी मोर्चा सुरेंद्र सिंह रहनवाली, नगर पार्षद वेद जांगड़ा, मंडल महामंत्री जीत कन्हडी, प्रवीण समैण, सुरेश आर्य, वीरभान सिंह, जिला महामंत्री किसान मोर्चा बलविंदर सैनी, निजी सचिव कृष्ण नैन, जिले सिंह बराला, विकास ललोदा, कुलदीप डांगरा, कुलवन्त डांगरा के साथ-साथ सभी कार्यकर्ताओं ने योग किया।