November 16, 2024

लपियाणा सड़क के सुधारीकरण पर व्यय होंगे 8 करोड़ 47 लाख: सरवीण

0

धर्मशाला / 19 दिसम्बर / एन एस बी न्यूज़

लपियाणा सड़क के सुधारीकरण पर 8 करोड़ 47 लाख रुपये व्यय होंगें और इसका निर्माण कार्य प्रगति पर है । यह जानकारी शहरी विकास, आवास एवं नगर नियोजन मंत्री सरवीण चौधरी ने आज लपियाणा में गृहिणी सुविधा योजना के अन्तर्गत निःशुल्क गैस कुनैक्शन वितरण के दौरान उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए दी ।
उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत विभिन्न सड़कों के सुधारीकरण जिसमें ठेहड़ से परगोड़ सड़क पर 3 करोड़ 60 लाख, हारचक्कियां से धारखुर्द सड़क पर 2.18 करोड़, हारचक्कियां से ठेहड़ सड़क पर 1.19 करोड़, ठाणा से धारकलां सड़क पर 2.52 करोड़ रुपये व्यय होंगें। उन्होंने कहा कि इन सब सड़कों का कार्य प्रगति पर है । इसके अतिरिक्त  मनेई- मावा-भन्द्रेला सड़क जिस पर 342 लाख की धनराशि खर्च होगी का निर्माण कार्य भी प्रगति पर है । उन्होंने कहा कि हारचक्कियां पेयजल योजना के सुधारीकरण का कार्य प्रगति पर है और इस पर 1 करोड़ 60 लाख व्यय होंगें और इस योजना के पूरा होने पर लपियाणा, हारचक्कियां, ठेहड़ व परगोड़ पंचायतों के हजारों लोगों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं है। उन्होंने अधिकारियों को विभिन्न विकास कार्यों को निर्धारित समय अवधि पर गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देेश दिए । शहरी विकास मंत्री ने आज भरूपलाहड़, लपियाणा, मनेई, परगोड़, ठेहड़, हारचक्कियां, लंज, अप्पर लंज व डडोली पंचायतों के 119 पात्र लोगों को गृहिणी सुविधा योजना के अन्तर्गत निःशुल्क गैस कुनेक्शन वितरित किए।  


उन्होंने इस अवसर पर लोगों की समस्याओं को भी सुना । अधिकांश का मौके पर निपटारा कर शेष को संबंधित विभागों को शीघ्र  समस्याओं को  हल करने  के आदेश दिए । इस अवसर पर बलवीर सिंह ने क्षेत्र में आने पर  जनता की ओर से विभिन्न विकास कार्यों के लिए शहरी विकास मंत्री का धन्यवाद किया व आभार जताया ।

इस अवसर पर दीपक अवस्थी, सहायक अभियंता लोक निर्माण हिमांशु, कमल शर्मा, सुपरवाइजर सुशील, प्रधान मनोहर, सकीना शर्मा, उपप्रधान किकर सिंह,  रघुवीर सिंह, अश्वनी शास्त्री, मदन, कृपाल संधु के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के अधिकारी, पंचायत प्रधान बीडीसी सदस्य व बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *