Site icon NewSuperBharat

सरवीण चौधरी ने रखी स्वास्थ्य उप केंद्र भवन भलेड की आधारशिला

धर्मशाला / 20 दिसम्बर / एन एस बी न्यूज़

शहरी विकास, आवास एवं नगर नियोजन मंत्री सरवीण चौधरी ने आज धारकंडी क्षेत्र की भलेड़ पंचायत में 33 लाख से बनने वाले स्वास्थ्य उप केंद्र भवन की आधारशिला रखी। इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों से स्वास्थ्य उपकेंद्र का संचालन पंचायत घर के भवन से हो रहा है  और अब शीघ्र ही स्वास्थ्य उपकेंद्र का अपना भवन बन कर तैयार हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे भलेड़, काकड़ा व दुल्ली गाँव के लगभग 1550 लोगों को इसका लाभ मिलेगा।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा सहारा योजना आरम्भ की है और जो लोग थैलीसीमिया, कैंसर, मस्कुलर डिस्ट्रॉफी, हीमोफीलिया तथा अन्य किसी भी प्रकार का रोग जो स्थायी रूप से किसी व्यक्ति को अक्षम बनाता है और जिसकी सालाना आय 4 लाख से कम है वह इस योजना का लाभ ले सकते हैं। प्रदेश सरकार द्वारा प्रतिमाह इस योजना के तहत पात्र व्यक्ति को 2000 रुपये आर्थिक लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जननी सुरक्षा योजना प्लस के अंतर्गत अब सरकारी अस्पताल से प्रसव करवाने वाली ग्रामीण क्षेत्र की  महिलाओं को 700 से बढ़ाकर 1100 रुपये दिए जा रहे हैं । उन्होंने कहा कि जिस किसी ने अपने हिमकेयर कार्ड नहीं बनवाये हैं या उनकी समय अवधि खत्म हो गई है वह लोग एक जनवरी से 31 मार्च तक अपने कार्ड बनवा ले या रिन्यू करवा लें ।  


शहरी विकास मंत्री ने कहा कि भलेड़ से दडला-कुफरी-सल्ली सडक के लिए 15 लाख उपलब्ध करवा दिए गए हैं। लाहड़ी गाँव की सड़क लर 10 लाख व्यय  किये जा रहे हैं। शहरी विकास मंत्री ने स्वास्थ्य उप केंद्र भवन के लिए जमीन दान देने वाले भलेड़ निवासी  रंजीत व जोन्डा  राम का आभार जताते हुए कहा कि उद्घाटन के अवसर पर इनका नाम भी पट्टिका पर लिखा जाएगा । उन्होंने लोक निर्माण विभाग को इस भवन को शीघ्र पूरा करने के आदेश दिए ।
जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 विक्रम कटोच ने मुख्यातिथि का स्वागत किया व विभाग से संबंधित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी । कनोल के प्रधान अनिल महाजन व स्थानीय पंचायत  प्रधान पवन  ने मुख्यातिथि का विभिन्न विकास कार्यों के लिए धन्यवाद किया व आभार जताया । प्रधान पवन ने अपने गाँव की समस्याओं को मंत्री के सम्मुख रखा। उप प्रधान सुरजीत ने पंचायत में हुए व चल रहे  विभिन्न विकास कार्यों की जानकारी दी ।


शहरी विकास मंत्री ने इस अवसर पर लोगों की समस्याओं को भी सुना ।  इसके उपरान्त शहरी विकास मंत्री ने रिडकमार  में धारकंडी की पांच पंचायतों के 193 पात्र लोगों को गैस कुनेैेक्शन वितरित किए । उन्होंने कहा कि रिडकमार -घटारना सड़क के लिए 2 करोड़ 62 लाख की डीपीआर स्वीकृति हेतु भेजी गई है। पटियादा गाँव की सड़क के लिए 15 लाख व करेरी से अप्पर करेरी सड़क के लिए 20 लाख उपलब्ध करवा दिए हैं । उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह समय-समय पर फील्ड में जाकर विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण करें ताकि गुणवत्ता में किसी प्रकार की कमी न रहे ।
इस अवसर पर बीएमओ डॉ0 मोहन चौधरी, दीपक अवस्थी, भाजपा मंडलाध्यक्ष  प्रीतम चौधरी , डॉ0 गुंजन शर्मा, मीनाक्षी राय, अधिशासी अभियंता संजीव महाजन, राजीव महाजन, सहायक अभियंता बलवीत, जसवीर, सीडीपीओ अशोक, राकेश मनु, अमरीश परमार, सिमरता, नैनों देवी, रजनी देवी, संजीव महाजन, विपिन महाजन, तिलक शर्मा, ऋतु सरोत्री, संतोष देवी, त्रिशला, रीना, आशा शांत कुमार के इलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी व बड़ी संख्यां में स्थानीय लोग उपस्थित रहे ।

Exit mobile version