Site icon NewSuperBharat

शहरी विकास मंत्री ने 9 पंचायतों के 230 परिवारों को बांटे गैस कुनेक्शन

धर्मशाला / 22 दिसम्बर / एन एस बी न्यूज़

शहरी विकास, आवास एवं नगर नियोजन मंत्री सरवीन चौधरी ने आज शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत घरोह में एक जनसभा को सम्बोधित करतेे हुये कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के द्वारा महिला सशक्तिकरण व पर्यावरण संरक्षण में भी मदद मिल रही है।


 उन्होंने कहा कि इस योजना के अर्न्तगत सभी हिमाचली परिवारों को चाहे वेे किसी भी वर्ग के हों तथा जिनके पास पहले से घरेलू गैस कुनेक्शन नही है, को सरकार द्वारा निःशुल्क गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना और केन्द्र सरकार की उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को एक अतिरिक्त गैस रिफिल भी मुफ्त दिया जा रहा है। इससे प्रदेश के लगभग दो लाख परिवारों को लाभ होगा।


 उन्होंने कहा कि प्रदेश में दो वर्षों के भीतर सभी परिवारों को गैस कुनेक्शन की सुविधा प्रदान करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस लक्ष्य की प्राप्ति पर हिमाचल ऐसा करने वाला देश का प्रथम राज्य बन जाएगा जिसके सभी परिवारों के पास गैस चूल्हा होगा।


सरवीन चौधरी ने इस अवसर पर हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के अर्न्तगत घरोह, लांझणी, नागनपट्ट, कुठारना, करेरी, भितलु, कल्याड़ा, सुदेड़ तथा भल्ला के गांवों के 230 पात्र परिवारों को निःशुल्क गैस कनेक्शन वितरित किये। उन्होंने कहा कि हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत प्रदेश में लगभग डेढ़ लाख पात्र परिवारों को निःशुल्क गैस कनेक्शन वितरित किये गये हैं।


उन्होंने कहा कि कैंट नाला रोड़, करेरी के लिये 153 लाख रुपये उपलब्ध करवा दिये गये हैं और शीघ्र ही इसका कार्य शुरू करवा दिया जायेगा।
    इस अवसर अधिशासी अभियंता आईपीएच राजीव महाजन, सहायक अभियंता वल्वित, तहसीलदार पीएन रघुवंशी, खाद्य आपूर्ति निरीक्षक मोहिन्द्र धीमान, प्रधान घरोह तिलक राज सहित सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version