सरस्वती बिद्या मंदिर के बच्चे स्टेट में दिखाएंगे अपनी प्रतिभा ।
रीता ठाकुर फतेहपुर
हिमाचल शिक्षा समिति दबारा परागपुर में आयोजित जिलास्तरीय ज्ञान -विज्ञान प्रतियोगिता में श्री नृसिंह सरस्वती बिद्या मंदिर फतेहपुर के 44 प्रतिभागियों ने भाग लिया ।जिनमे 15 प्रतिभागियों के राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिये चयन हुआ ।शिक्षक अश्बनी कुमार ने बताया बैदिक गणित प्रश्न मंच प्रतियोगिता में गरिमा ,यस्बी ,मनप्रीत ,सुबंशी ,अरुण ,अंशिका प्रथम स्थान पर रहे ,वहीं विज्ञान प्रश्न मंच प्रतियोगिता में सूजल ,अनिमेष ,मनदीप प्रथम स्थान पर रहे ।इसके साथ ही विज्ञान प्रयोग में रूबी ब सुबंश ने प्रथम स्थान हासिल किया ।तो वहीं गणित प्रयोग में मन्नत पहले नम्बर पर रही ।साथ ही पत्र बाचन में बबिता ब विज्ञान मॉडल में प्रधुमन ब अंकित ने प्रथम स्थान हासिल किया ।अब यही प्रथम स्थान पर रहने 15 प्रतिभागी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा दिखायेगें ।इस मौके पर शिक्षक रबिन्द्र शास्त्री ,सुरेश कुमारी ब आरती शर्मा भी उपस्थित रहीं ।
: फोटो कैप्शन -परागपुर में हुई प्रतियोगिता दौरान प्रतिभागी बने सरस्वती बिद्या मंदिर के बच्चे अध्यापकों के साथ ।