छत पर उगा घास ब झाड़ियां कर रही सरकारी इमारतों को खोखला।
फतेहपुर / रीता ठाकुर
उपमंडल मुख्यालय फतेहपुर में बनी ज्यादातर सरकारी इमारतों की छत पर घास ब झाड़ियां उग आई हैं ।जिस कारण इमारतों के खोखला होने का अंदेशा बन आया है ।बता दें जहां आई पी एच बिभाग के अधिकारी के लिये बने रिहायशी भबन ,सिबिल अस्पताल के स्टाफ के रिहायशी भबन ,उपरोजगार कार्यलय भबन सहित अन्य कुछ सरकारी भबनों की छतों पर बरसात के दिनों से भी घास ब झाड़ियां उगना शुरू हो गई थी ।लेकिन हैरानी इस बात की है कि बहां रह रहे अधिकारियों ,कर्मचारियों दबारा यह जानते हुए भी कि ऐसी परिस्थिति में भबन की छत खोखली हो सकती है ।घास ब झाड़ियों को उखाड़ने की जहमत नही उठाई ।क्षेत्र के बुदीजिबि बर्ग ने सरकार से गुहार लगाई है कि ऐसे लापरबाह अधिकारियों ,कर्मचारियों जो सरकारी सम्पति की सही देखभाल नही कर पाते हैं उनके खिलाफ कड़ी कारबाई की मांग की है ताकि लापरबाह अधिकारियों को सबक मिल सके कि जिस तरह अपनी सम्पति की देखभाल की जाती है उसी तरह सरकारी सम्पति की भी देखभाल करनी चाहिए ।
: फोटो कैप्शन -आईपीएच बिभाग के अधिकारी रिहायशी भबन की छत पर उगा घास