प्रदेश में 16वां और सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र में दूसरा जनमंच 8 सितम्बर को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोट-हटली के खेल मैदान में किया जाएगा आयोजित।
सरकाघाट / 03 सितम्बर
प्रदेश में 16वां और सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र में दूसरा जनमंच 8 सितम्बर को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोट-हटली के खेल मैदान में आयोजित किया जायेगा । जनमंच में मुख्यातिथि के रूप में शिक्षा मन्त्री सुरेश भारद्वाज शिरकत करेंगे।सरकार के महत्वकांशी कार्यक्रम जनमंच के सफलता पूर्ण आयोजन की तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया ।बैठक की अध्यक्षता विधायक कर्नल इन्द्र सिंह ठाकुर ने की। उन्होंने कहा कि जनमंच का मुख्य उद्देश्य लोगों की अपनी समस्याओं के समाधान के लिये दफतरों के चक्कर न काटने पड़ें।उन्होंने सम्बन्धित पंचायत प्रभावों से सहयोग व प्रचार प्रसार की अपील कि है। इस सम्बन्ध में कार्यकारी उपमंडल अधिकारी एवं तहसीलदार दीनां नाथ ने विभिन्न ग्राम पंचायतों में प्री जन मंच गतिविधियों के आयोजन को लेकर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई ।उन्होनें बताया कि 4 सितम्बर को ग्राम पंचायत नवाणी में सुबह 10 बजे से 12 बजे तक,ग्राम पंचायत समैला में 1बजे से 3 बजे तक तथा ग्राम पंचायत कसमैला में साढ़े 3 बजे से साढ़े 5 बजे तक ,5 सितंबर को ग्राम पंचायत चौक में सुबह 10 बजे से 12 बजे तक,ग्राम पंचायत धनालग में 1 बजे से 3 बजे तक,ग्राम पंचायत जैहमत में साढ़े 3 बजे से साढ़े 5 बजे तक,6 सितंबर को ग्राम पंचायत खुडला में सुबह 10 बजे से साढ़े 11 बजे तक, ग्राम पंचायत बल्द्वाड़ा में 12 बजे 1.30 बजे तक ,ग्राम पंचायत नरोला में 2 बजे से 3.30 बजे तक तथा ग्राम पंचायत कोट -हटली में 4 बजे से साढ़े 5 बजे तक सम्बन्धित ग्राम पंचायतों के लोगों की समस्याओं का समाधान करने तथा शिकायतें प्राप्त करने के लिये प्री जनमंच गतिविधियां आयोजित होगी और इस कार्यक्रम में सभी विभाग मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि उक्त पंचायतों के लोग अपनी समस्याएं निर्धारित प्रपत्र में भर कर पंचायत सचिव को प्रेषित कर सकते हैं और एक व्यक्ति की एक ही समस्�