November 25, 2024

सरकारी योजनाओं की जानकारी और नशा निवारण का संदेश देंगे लोक कलाकार

0

हमीरपुर  / 18 फरवरी / न्यू सुपर भारत

आम लोगों को प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से अवगत करवाने तथा उन्हें नशे के विरुद्ध जागरुक करने के लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग 23 फरवरी से प्रदेश भर में विशेष अभियान आरंभ करने जा रहा है।
 इस अभियान के तहत जिला हमीरपुर के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में भी लोक कलाकार गीत-संगीत और नाटक के माध्यम से लोगों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देंगे। विभिन्न योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ ये लोक कलाकार नशे के दुष्प्रभावों के प्रति भी जागरुक करेंगे।
  अभियान के पहले दिन 23 फरवरी को ग्राम पंचायत ताल, नंधन, कड़ोहता, भकरेड़ी, दांदड़ू, कैहरवीं, अम्मण, बनाल, करोट, झलाण और कोहला में  जागरुकता कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। 24 फरवरी को ग्राम पंचायत पांडवीं, उखली, लुद्दर महादेव, बाहनवीं, मालग, ग्यारहग्रां, चौड़ू, फस्टे और भैल में कार्यक्रम होंगे। 25 फरवरी को ग्राम पंचायत दरोगण और बारीं में, 26 फरवरी को ग्राम पंचायत बल्ह और जंगलरोपा में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *