November 25, 2024

सप्तक कला मंच के कलाकारों ने बताई सरकार की योजनाएं

0

नालागढ़ / 26 फरवरी / न्यू सुपर भारत

,विकास खंड नालागढ़ के अंतर्गत  ग्राम पंचायत कृपालपुर तथा लोधी माजरा में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से मान्यता प्राप्त सप्तक कला मंच कंडाघाट के कलाकारों द्वारा हिमाचल प्रदेश सरकार की जनहित में चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की गई।  कलाकारों द्वारा गीत संगीत और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कृषि, बागवानी विभाग की योजनाओं के अलावा हिम केयर योजना, जनमंच, मुख्यमंत्री आवास योजना, हिमाचल प्रदेश कौशल विकास योजना, कौशल विकास भत्ता योजना तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन इत्यादि के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

कलाकारों द्वारा इस अवसर पर नशे के दुष्प्रभावों के बारे में भी प्रकाश डाला गया। नाट्य दल के प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि कार्यक्रमों में प्रत्येक सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतराल में सरकार की अनेक महत्वपूर्ण योजनाओं बारे मौखिक जानकारी भी प्रदान की गई।इस अवसर पर ग्राम पंचायत कृपालपुर में उप प्रधान मुकेश सैनी, विभिन्न वार्डों के वार्ड सदस्यों के अलावा स्थानीय लोग, तथा ग्राम पंचायत लोधी माजरा में उपप्रधान गुरचरण सहित विभिन्न वार्डों के वार्ड सदस्य व स्थानीय लोग उपस्थित थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *