Site icon NewSuperBharat

ऊना सदर के कांग्रेस विधायक सतपाल रायजादा की उपस्थिति में नगर परिषद संतोषगढ़ के कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों की सूची जारी ।

संतोषगढ़ / ऊना / 24 दिसंबर / राजन चब्बा

ऊना विधायक “सतपाल रायजादा” व संतोखगढ़ शहरी कांग्रेस अध्यक्ष “मुकेश पूरी’ की अध्यक्षता में वीरवार को बाबा नांगा जी महाराज के आशीर्वाद लेते हुए कांग्रेस के नगर परिषद संतोखगढ़ के उम्मीदवारों की घोषणा की और जीत का आशीर्वाद लिया । कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों की सूची में

वार्ड नं 1 से रवि कांत बस्सी ( निवर्तमान पार्षद )
वार्ड नं 2 से बलबीर कौर पत्नी गुरुदेव सिंह हीर (पूर्व उपप्रधान)
वार्ड नं 3 से राकेश सैनी बब्बू (पूर्व उपप्रधान)
वार्ड नं 4 से मंजू पत्नी श्री रजिंदर कुमार
वार्ड नं 5 से निर्मला देवी महे (पूर्व प्रधान) पत्नी श्री बलराम महे
वार्ड नं 6 से दिनेश गौतम पुत्र पंडत ज्ञान चन्द
वार्ड नं 7 से दर्शन सिंह सैनी (पूर्व पार्षद)
वार्ड नं 8 से कुमारी मनजीत कौर पुत्री श्री भगत राम
वार्ड नं 9 से अवनीत सैनी पुत्र श्री दर्शन सैनी। के नाम शामिल हैं ।

Exit mobile version