संतोखगढ़ / 29 सितम्बर / पंकज चोपड़ा
नगर परिषद संतोषगढ़ के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक बाल विद्यालय के खेल मैदान का एसडीएम सुरेश जसवाल द्वारा निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण दौरे के दौरान उनके साथ वन विभाग, लोक निर्माण विभाग, शिक्षा विभाग और नगर परिषद के अधिकारी भी मौजूद थे।
गौरतलब है कि बीते दिनों राज्य वित्त आयोग के चेयरमैन सतपाल सिंह सत्ती द्वारा इस खेल मैदान का दौरा करके इस खेल मैदान को स्टेडियम के रूप में विकसित करने की जो घोषणा की गई थी। इस घोषणा के मद्देनजर लोक निर्माण विभाग और शिक्षा विभाग द्वारा संयुक्त रूप से डीपीआर इत्यादि बनाने का कार्य जोरों पर चल रहा है। आज एसडीएम ऊना सुरेश जसवाल ने संतोषगढ़ खेल मैदान का दौरा किया और खेल मैदान के आसपास तथा सड़क में लगे लगभग 24 सफेदे के पेड़ कटवाने को लेकर उनको प्रेषित किए गए पत्र पर कार्रवाई करते हुए मौके का निरीक्षण किया। मौके की स्थिति का जायजा लेने के उपरांत उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों की टीम को आगामी कार्रवाई शीघ्रता से करने के निर्देश जारी किए ताकि खेल स्टेडियम के कार्य में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न ना हो।
इस बारे सतपाल सत्ती का कहना है कि खेल स्टेडियम के इस कार्य की प्रारंभिक औपचारिकताओं को शीघ्रता से पूरा करने के लिए संबंधित विभागों को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। संतोषगढ़ के इस खेल मैदान को स्टेडियम के रूप में विभिन्न खेलों के लिए विकसित करके युवा खिलाड़ियों को सौंपा जाएगा और युवाओं को अपने खेल कौशल को निखारने के लिए अन्य बेहतर सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी।