March 7, 2025

संतोखगढ़ पुलिस ने रेत से भरे 5 टिप्पर पकड़े

0

पंकज /संतोखगढ़

संतोखगढ़ पुलिस ने खनन माफिया के खिलाफ छेड़े अभियान के तहत सोमवार को सुवह रेत से भरे टिप्पर पकड़े । जानकारी के अनुसार सुवह चौकी संतोखगढ़ से ए एस आई विजय कुमार ने अपनी टीम के साथ संतोखगढ़ के वीरभद्र चौक पर खनन माफिया के खिलाफ करबाई करते हुए रेते से भरे 5 टिप्पर पकड़े जिनके नंबर PB 13 AF 8162,PB 12 F 5017, P B 07 AL 5913, P B 10 ES 2779,PB 10 DZ 9983 थे चौकी इंचार्ज कल्याण सिंह ने बताया है आज सुवह पुलिस ने गश्त करते समय वीरभद्र चौक पर रेते से भरे 5 टिप्परों का चालान किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *