January 12, 2025

संत शिरोमणी गुरू रविदास की 644वीं जयंती के उपलक्ष में रविदास बस्ती अम्बाला शहर स्थित गुरू रविदस मंदिर के प्रांगण में जिला स्तरीय कार्यक्रम का किया गया आयोजन

0

अम्बाला / 27 फरवरी / न्यू सुपर भारत

 
संत शिरोमणी गुरू रविदास की 644वीं जयंती के उपलक्ष में रविदास बस्ती अम्बाला शहर स्थित गुरू रविदस मंदिर के प्रांगण में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विधायक असीम गोयल नन्यौला व अतिरिक्त उपायुक्त सुश्री प्रीति ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारम्भ गुरू रविदास के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर व दीपशिक्षा प्रज्जवलित करके किया गया। इससे पहले विधायक असीम गोयल ने गुरू रविदास मंदिर में मत्था टेक कर गुरू का अशीर्वाद भी प्राप्त किया। इस मौके पर चंडीगढ़ से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मुख्यममंत्री मनोहर लाल ने संत शिरोमणी गुरू रविदास के जीवन दर्शन पर अपना प्रकाश डालते हुए उनके दिखाए रास्ते पर चलने के लिये लोगों को प्रेरित किया।


इस मौके पर विधायक असीम गोयल ने गुरू रविदास जयंती की बधाई देते हुए कहा कि संत शिरोमणी गुरू रविदास में समाज में समरसता का संदेश दिया है। उन द्वारा दी गई शिक्षाएं व रचनाएं हमारा मार्गदर्शन कर रही हैं। वे एक उच्च कोटि के महान कवि भी थे। उन्होंने धर्म व जाति से उपर उठकर लोगों को जीवन में आगे बढऩे का संदेश दिया। उन्होंने कर्म ही पूजा है, का सभी को संदेश दिया। इसके साथ-साथ समाज में फैली कुरूतियों को भी भक्ति भाव से दूर करने का काम किया है। विधायक ने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार ने संतो व महापुरूषों की जयंतियों को राज्य स्तर पर मनाकर उनका सम्मान देने का काम किया गया है।

इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त सुश्री प्रीति ने भी संत शिरोमणी गुरू रविदास की जयंती की बधाई देते हुए कहा कि हम सब समाज में एक हैं तथा समाज में फैली कुरूतियों को दूर करने के लिये आगे आना चाहिए। गुरू  रविदास जी ने जो संदेश मानव कल्याण के लिये दिया था, हमें उस पर चलकर अपने जीवन को सुखमय बनाना चाहिए। इस मौके पर सभा के पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि विधायक असीम गोयल व अतिरिक्त उपायुक्त को स्मृति चिन्ह व सिरोपा भेंट कर उनका अभिनंदन भी किया। इस मौके पर पूर्व मेयर रमेश मल ने विधायक को स्मृति चिन्ह देकर उनका यहां पंहुचने पर अभिनंदन किया। जिला प्रशासन की ओर से कल्याण विभाग के अधिकारियों ने कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य लोगों को स्मृति चिन्ह देकर उनका स्वागत किया।


इस मौके पर सभा के पदाधिकारी लक्खा, गुरविन्द्र पाल, रिंकू, रमेश कुमार, कम्मा, निक्कू, दिनेश, अनुभव अग्रवाल, संजीव गोयल टोनी, मनदीप राणा, पूर्व मेयर रमेश मल, डीएसपी सुल्तान सिंह, डीआईओ विनय गुलाटी, कल्याण विभाग से दीपिका, प्रमोद कुमार, सुषमा रानी, रूमाल कौर, अर्पित अग्रवाल के साथ-साथ अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *