November 15, 2024

संत कबीरदास जयन्ती के उपलक्ष्य में आज जिला स्तरीय कार्यक्रम का उपायुक्त कार्यालय में हुआ आयोजन

0

अम्बाला / 24 जून / न्यू सुपर भारत


संत कबीरदास जयन्ती के उपलक्ष्य में आज जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन उपायुक्त कार्यालय में हुआ। इस मौके पर उपायुक्त विक्रम सिंह ने दीपशिखा प्रज्जवलित कर एवं संत कबीरदास जी के चित्र पर पुष्प भेंटकर कार्यक्र म का शुभारम्भ किया। जिला कल्याण अधिकारी शीशपाल मैहला ने मुख्यअतिथि उपायुक्त को पुष्प गुच्छ देकर उनका अभिनन्दन किया। इस अवसर पर उपायुक्त ने संत कबीरदास सभा के पदाधिकारियों का यहां पहुंचने पर स्वागत किया।

यहां बता दें कि राज्यस्तरीय कार्यक्रम का आयोजन वर्चुअल माध्यम से चण्डीगढ़ से मुख्यमंत्री आवास से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस मौके पर प्रदेशवासियों को संत कबीरदास जयन्ती की बधाई दी। इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रहलाद् पिप्यानी ने भजन संध्या के माध्यम से कबीर दास जी के दोहो को चरितार्थ करने का काम किया और भक्तिमय भजनों से सभी को मंत्रमुग्ध करने का काम किया।


उपायुक्त विक्रम सिंह ने जिला स्तर पर आयोजित इस कार्यक्रम में संत कबीरदास सभा के पदाधिकारियों को कबीरदास जयन्ती की बधाई देते हुए कहा कि समाज सुधार, धार्मिक व समाजिक एकता के लिए संत कबीर की शिक्षाएं आज भी उतनी ही सार्थक हैं, जितनी  उनके समयकाल में थी।

संत कबीर जी ने धर्म के नाम पर पाखंड तथा अंधविश्वास का विरोध करके मानवता को एक ईश्वर की पूजा करने का संदेश दिया और जीवन भर अध्यात्मिकता के क्षेत्र में मानवता का मार्गदर्शन करते रहे। उन्होनें यह भी कहा कि संत कबीर दास ने समाज को मिलजुलकर चलने का संदेश दिया था। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा समाज के अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग से सम्बन्धित लोगों के कल्याण के लिए कईं कल्याणकारी योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं।


इस अवसर पर जिला कल्याण अधिकारी शीशपाल मैहला ने मुख्यअतिथि उपायुक्त विक्रम सिंह व संत कबीरदास सभा के पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा कि संत कबीर दास ने समाज जीवन को दिशा देने में संत महापुरूषों का अहम योगदान होता हैं।  लगभग 500 साल पहले संत कबीर दास उस समय के ऐसी सक्शीयत थे जब समाज अज्ञानता के दौर से गुजर रहा था। उस काल में बहुत संत हुए सभी ने भक्ति भाव से समाज को एकजूट करने का काम किया। हमें संतो द्वारा लिखे मार्ग पर चलकर अपने जीवन को सफल बनाना चाहिए।

इस मौके पर नगराधीश आंचल भास्कर, जिला कल्याण अधिकारी शीशपाल मैहला, डीआईओ विनय गुलाटी, संत कबीर दास सभा से ओम प्रकाश, एडवोकेट दीपक, शुभम, भूपेंन्द्र सिंह तेपला, हिमाशुं, नमन, सुमेश सोलंकी के साथ-साथ जिला कल्याण विभाग के अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *