संत कबीर दास के दोहों में छिपा है जीवन का सार : उपमंडलाधीश
टोहाना / 25 जून / न्यू सुपर भारत
संत कबीर दास जयंती के अवसर पर उपमंडल स्तरीय कार्यक्रम अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा कल्याण विभाग के द्वारा अंत्योदय सरल केंद्र टोहाना में आयोजित किया गया। समारोह में उपमंडलाधीश गौरव अंतिल ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की जबकि अति विशिष्ठ अतिथि के तौर पर डीएसपी बिरम सिंह मौजूद रहे।
इस अवसर पर चंडीगढ़ से मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह व भजन संध्या का लाइव प्रसारण देखा गया। राज्य स्तरीय समारोह में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश वासियों को संबोधित किया।
समारोह में मुख्यातिथि उपमंडलाधीश गौरव अंतिल ने संत कबीर दास जयंती की क्षेत्र वासियों को बधाई देते हुए कहा कि संत कबीर दास का जीवन चरित्र हमें भाईचारे का संदेश देता है और उनकी वाणी का सार प्रेम व विश्वबंधुत्व का है। उनकी वाणी सभी धार्मिक ग्रंथों में संकलित है और सभी धर्मों में विशेष स्थान मिला है।
उन्होंने कहा कि संत कबीर के दोहों में जीवन का सार छिपा है। उनके दोहे समाज को जीने की कला सिखाते हैं। इस अवसर पर अति विशिष्ट अतिथि डीएसपी बिरम सिंह, जिला कल्याण अधिकारी लाल चंद, तहसील कल्याण अधिकारी विकास कुमार, उप तहसीलदार रामचंद्र, धानक समाज प्रधान नेतराम डाबला, संत सेवा संत कबीर समिति के सदस्य व अन्य अधिकारी तथा गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।