Site icon NewSuperBharat

संत रविदास की रचनाएं धार्मिक व सामाजिक एकता का देती हैं संदेश ;एडीसी

– संत रविदास की जयंती पर जिलास्तरीय कार्यक्रम का हुआ आयोजन


– एडीसी जगनिवास ने दी जिलावासियों को जयंती की शुभकामनाएं

झज्जर / 27 फरवरी / न्यू सुपर भारत



एडीसी जगनिवास ने कहा कि संत शिरोमणि गुरू रविदास ने रचनाओं के माध्यम से धार्मिक एकता व सामाजिक समरसता का संदेश समाज को दिया। ऐसी महान शख्सियत सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। एडीसी जगनिवास शनिवार को झज्जर में संत शिरोमणि गुरू रविदास जी की 644वीं जयंती के अवसर पर आयोजित जिलास्तरीय कार्यक्रम में विचार रख रहे थे। झज्जर शहर के जाटव मौहल्ला स्थित संत रविदास धर्मशाला में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। उन्होंने संत रविदास की प्रतिमा पर माल्र्यापण कर उन्हें नमन किया और दीप प्रज्ज्वलित के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रदेश स्तर पर मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने विडियो कांफ्रेंस के माध्यम से संत रविदास जयंती कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को शुभकामनाएं दी।


झज्जर में आयोजित कार्यक्रम में एडीसी जगनिवास ने कहा कि हरियाणा सरकार की ओर से मुख्यमंत्री मनोहर लाल के मार्गदर्शन में संत महात्माओं की जयंती व पुण्यतिथि पर राज्य भर में कार्यक्रमों का आयोजन कर युवा शक्ति को सकारात्मक दिशा की ओर ले जाने में सक्रिय भागीदारी निभाई जा रही है। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि संत गुरू रविदास की वाणी प्राणीमात्र के लिए समानता एवं कर्म के द्वार खोलने वाली है। संसार की असारता तथा नश्वरता का संदेश देते हुए रविदास इंसान को सत्कर्म की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने कहा कि संत रविदास ने अपने विचारों व कार्यों से समाज को सदभाव व समानता का संदेश दिया हैं। भक्ति काल में संत कवियों लक्ष्य किसी पंथ या संप्रदाय विशेष की स्थापना नहीं बल्कि सामाजिक-धार्मिक वैषम्य को समाप्त कर समतामूलक समाज की स्थापना था। संत रविदास ने अधिक स्पष्ट भाषा में कहा कि कर्म ही धर्म है।


कार्यक्रम में जिला कल्याण अधिकारी श्वेता शर्मा ने विभाग की ओर से उपस्थित अतिथिगण व जिलावासियों का स्वागत किया। उन्होंने विभाग की ओर से जनहित में चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी विस्तार से दी। कार्यक्रम में यज्ञ का भी आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मंच संचालन विख्यात कवि मास्टर महेंद्र ने किया।
इस अवसर पर डीआईओ अमित बंसल, कल्याण विभाग के उप अधीक्षक नरेश कुमार, जटिया समाज विकास समिति के प्रधान जय सिंह, कपिल, सुरेश दौचानिया, कृष्ण कुमार, राजपाल व ओमप्रकाश सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति  उपस्थित रहे।

Exit mobile version