November 25, 2024

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से किया लोगों को जागरूक

0

धर्मशाला / 24 फरवरी / न्यू सुपर भारत


धौलाधार सांस्कृतिक युवा मंच द्वारा आज धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र के बागनी और मंदल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम लोगों को दी गई।
सांस्कृतिक युवा मंच द्वारा सशक्त महिला योजना, बेटी है अनमोल योजना, मदर टेरेसा असहाय मातृ सम्बल योजना इत्यादि की जानकारी दी गई गई तथा बताया गया कि सशक्त महिला योजना के अंतर्गत प्रदेश की महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने व उनके सशक्तिकरण के लिए सशक्त महिला योजना आरम्भ की गई है। इस योजना के तहत जिला स्तर से लेकर सशक्त महिला केन्द्रों व आंगनवाड़ी केंद्र स्तर तक विधिक साक्षरता व महिला अधिकार जागरूकता शिविर लगाए जा रहे हैं।


लड़कियों को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए बेटी है अनमोल योजना कारगर भूमिका निभा रही है। योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों में जन्मी बालिकाओं के नाम बैंक अथवा डाकघर में 12,000 रुपए जमा किए जाते हैं, जिन्हें 18 वर्ष की आयु होने पर लड़की द्वारा आहरित किया जा सकता है। वर्ष 2018 से पूर्व यह राशि 10,000 रुपए थी, जिसे वर्तमान प्रदेश सरकार द्वारा बढ़ाकर 12,000 रुपए प्रति बालिका किया गया है।
इस अवसर पंचायत प्रधान बागनी सुरेश पप्पी, पंचायत प्रधान मंदल रणजीत चौधरी, उपप्रधान राकेश कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
इसके अतिरिक्त ज्वालाजी विधानसभा क्षेत्र में चंगर कला मंच द्वारा अम्ब पठियार में भी कार्यक्रम आयोजित किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *