संस्कारवान, सुशिक्षित एवं नशामुक्त युवा शक्ति समृद्ध भारत की नींव-डॉ. सैजल
सोलन/ 22 नवम्बर / न्यू सुपर भारत न्यूज़
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि समृद्ध, स्वस्थ एवं पथ प्रदर्शक भारत के लिए युवा शक्ति का संस्कारवान, सुशिक्षित होना तथा सदैव नशे से दूर रहना आवश्यक है। डॉ. सैजल आज सोलन जिला के कसौली विधानसभा क्षेत्र में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धर्मपुर के वार्षिक समारोह को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।
डॉ. सैजल ने कहा कि देश एवं प्रदेश की प्रगति एवं खुशहाली युवाओं पर निर्भर करती है। युवा जहां अपनी स्पष्ट सोच एवं सकारात्मक ऊर्जा के द्वारा विकास का मार्ग प्रशस्त करते हैं वहीं अथक परिश्रम के माध्यम से प्रगति के लाभ लक्षित वर्गों तक पहुंचाने का माध्यम बनते हैं। उन्हांेने कहा कि इसके लिए युवा शक्ति का संगठित, संस्कारवान एवं सुशिक्षित होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि विद्यालय स्तर पर प्राप्त शिक्षा के द्वारा अपने लक्ष्य निर्धारित कर युवा इस दिशा में अग्रसर होते हैं। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि अपने लक्ष्यों का स्पष्ट निर्धारण करें और इनकी प्राप्ति के लिए निरंत प्रयासरत रहें।
उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि भविष्य के सफल एवं उत्तरदायी नागरिक बनने के लिए सभी प्रकार के दुर्व्यसनांे एवं नशे से दूर रहने का प्रण लें। उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रदेश सरकार द्वारा नशा निवारण अभियान कार्यान्वित किया जा रहा है। अभियान की सफलता मुख्य रूप से युवाओं पर निर्भर है। उन्होंने कहा कि यदि युवा नशे से दूर रहने के लिए संकल्पित हों नशे का समूल नाश संभव है। उन्हांेने कहा कि दुर्व्यसन एवं नशे से दूर रहने वाले युवा निरोगी एवं असीम ऊर्जा के स्वामी होते हैं। उन्होंने अध्यापकों और अभिभावकों से भी युवाओं पर पूर्ण ध्यान देने का आग्रह किया।
उन्होंने अध्यापकों एवं अभिभावकों का आह्वान किया कि वे छात्रों को नैतिक मूल्यों की सही जानकारी दें ताकि युवा अपने उत्तरदायित्व एवं संस्कृति से परिचित हो सकें।
डॉ. सैजल ने कहा कि प्रदेश सरकार नैतिक एवं आधुनिक शिक्षा के समन्वय से युवाओं को बेहतर नागरिक बनाने की दिशा में प्रयासरत है। राज्य सरकार युवाओं को गुणाात्मक शिक्षा प्रदान करने के लिए वर्तमान वित्त वर्ष में 7598 करोड़ रुपए व्यय कर रही है।
उन्होंने इस अवसर पर विद्यालय के मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया और आशा जताई कि इनसे प्रेरणा लेकर सभी छात्र उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित होंगे। उन्होंने छात्रों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
विद्यालय के छात्रों द्वारा इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. सुनील कुमार पाल ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और मुख्यातिथि को विद्यालय की समस्याओं एवं मांगों से अवगत करवाया।
भाजपा मंडल कसौली के अध्यक्ष कपूर सिंह वर्मा, सचिव कृपाल सिंह, ग्राम पंचायत धर्मपुर के उपप्रधान सुशील शर्मा, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष संजय कुमार, तहसीलदार कसौली कपिल तोमर, अन्य गणमान्य व्यक्ति, अध्यापक, छात्र तथा अध्यापक इस अवसर पर उपस्थित थे।