Site icon NewSuperBharat

सांसद सुनीता दुग्गल ने ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर खरीदने के लिए दिए 25 लाख रुपये

फतेहाबाद / 29 अप्रैल / न्यू सुपर भारत


सिरसा लोकसभा क्षेत्र की सांसद सुनीता दुग्गल ने लोकसभा क्षेत्र में ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर खरीदने के लिए अपने सांसद कोटे से 25 लाख रुपये दिए है। सांसद ने सिरसा व फतेहाबाद जिला को 10-10 लाख रुपये व पांच लाख रुपये नरवाना विधानसभा क्षेत्र को दिए है। सांसद ने अधिकारियों को आश्वस्त किया कि स्वास्थ्य सुविधाओं में बढ़ोतरी के लिए वे प्रयासरत है।

गौरतलब है कि कोविड-19 केयर में पहले भी सिरसा लोकसभा क्षेत्र में एक करोड़ 17 लाख रुपये दिए है। जिनमें सिरसा जिला की पांच विधानसभा क्षेत्रों के लिए 65 लाख रुपये, फतेहाबाद की तीन विधानसभा क्षेत्रों के लिए 39 लाख रुपये तथा नरवाना विधानसभा क्षेत्र के लिए 13 लाख रुपये दिए थे। जिससे स्वास्थ्य सुविधाओं में बढ़ोतरी की गई थी।


सांसद दुग्गल वीरवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जिला स्तरीय कंसल्टेटिव कमेटी की बैठक में अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे जिला में मौजूदा एक्टिव केसों के लक्षणों के आधार पर ऐसे लोगों को चिन्ह्ति करें, जिन्हें आईसीयू और ऑक्सीजन वेंटिलेटर की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि हाई स्कोर वाले कितने केस है, ऐसा डाटा आने के बाद स्वास्थ्य विभाग एक प्लान के अनुसार उन मरीजों को आईसीयू और वेंटिलेटर उपलब्ध करवाएं। उन्होंने कहा कि 98 प्रतिशत मरीज ठीक हो रहे हैं। कम लक्षण वाले मरीज आइसोलेशन में रहकर अपने आप को स्वस्थ कर रहे हैं। केवल गंभीर मरीजों को ही आईसीयू और वेंटिलेटर उपलब्ध करवाया जाए।


उन्होंने कहा कि लोगों में पैनीक न फैले, इसके लिए उन्हें जागरूक करना भी जरूरी है कि उन्हें किस स्तर पर ऑक्सीजन बेड की जरूरत है। उन्होंने जिला ड्रग कंट्रोलर को निर्देश दिए कि वे एक डाटा तैयार करे कि जिला में कितनी जीवनरक्षक दवाएं उपलब्ध है और सरकार से क्या-क्या मांग की गई है। सांसद दुग्गल ने आश्वस्त किया कि वे लगातार स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों और सरकार के साथ संपर्क में है और जरूरत ही हरसंभव चीजे दवाई, ऑक्सीजन उपलब्ध करवाई जाएगी।

सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी महामारी के समय में लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं। स्वास्थ्य सेवाओं में ईजाफा करने के साथ-साथ उन्होंने नागरिकों से वैक्सीन लगवाने की अपील भी की हैं, इसलिए नागरिक वैक्सीन अवश्य लें। प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल स्वयं फील्ड में तैनात है और जिलों का दौरा कर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा भी ले रहे हैं। जहां जरूरत है वहां अस्पताल में बेड भी बढ़ाए जा रहे हैं।


उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग प्राइवेट अस्पतालों के लिए एक-एक नोडल अधिकारी नियुक्त करें और उनके साथ जनप्रतिनिधियों से भी एक-एक व्यक्ति कार्यकर्ता के रूप में लें ताकि वे महामारी में मरीजों को सुविधा उपलब्ध करवाने में मदद कर सके। उन्होंने कहा कि निर्धारित बेड से ज्यादा कोई भी अस्पताल मरीजों को भर्ती ना करें, इसकी भी निगरानी की जाए।


फतेहाबाद के विधायक दुड़ाराम ने बैठक में ऑक्सीजन सप्लाई बढ़ाने की बात दोहराई और कहा कि फतेहाबाद में ऑक्सीजन सप्लाई के लिए एजेंसी नहीं है। हिसार जिंदल से यहां ऑक्सीजन सप्लाई सुनिश्चित करवाई जाए। विधायक ने कहा कि प्राइवेट अस्पतालों में भी रेमडेसिविर दवा उपलब्ध करवाई जाए ताकि मरीजों को ईलाज में इस्तेमाल की जा सके।

रतिया के विधायक लक्ष्मण नापा ने ऑक्सीजन सप्लाई बढ़ाने के साथ-साथ कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि गांवों में ठीकरी पहरे लगाए जाएं और लोगों पर सख्ती बरतें ताकि वे अनावश्यक रूप से भीड़ का हिस्सा ना बनें। स्वास्थ्य विभाग की संक्रमण को रोकने के लिए जारी की गई गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करवाई जाएं।


टोहाना के विधायक देवेन्द्र सिंह बबली ने कहा कि लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए जागरूक किया जाए। लोगों में वैक्सीन को लेकर गलत भ्रम है, उनकी धारण को बदलने की जरूरत है। संक्रमण के फैलाव पर काबू पाने के लिए वैक्सीन अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने प्राइवेट अस्पतालों पर निगरानी रखने को कहा। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन यह सुनिश्चित करें कि पीडि़तों की मजबूरी का फायदा ना उठाया जाएं।


अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. मुनीष नागपाल ने कहा कि जिला में बेड की संख्या को बढ़ाया गया है। ऑक्सीजन सप्लाई के लिए सरकार ने डीसीओ को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। जिला प्रशासन ने भी जिला में ऑक्सीजन सप्लाई को सुचारू रखने के लिए जिला आयुष अधिकारी व जीएम डीआईसी की ड्यूटी लगाई है। उन्होंने सांसद से अनुरोध किया कि वे जिला का ऑक्सीजन कोटा 4.25 टन करवाए, जिससे ऑक्सीजन की कमी नहीं रहेगी।

उन्होंने सांसद को आश्वासन दिलाया कि गंभीर लक्षण वाले मरीजों को पर्याप्त मात्रा में दवाई और ऑक्सीजन की आपूर्ति में कमी नहीं आने दी जाएगी। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अपना अपेक्षित सहयोग दे रही है। कंटेनमेंट जोन और मास्क चालान में ड्यूटी को सख्त किया गया है।


कंसल्टेटिव कमेटी बैठक में उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़, जिप चेयरमैन राजेश कसवां, नप चेयरमैन दर्शन नागपाल, भाजपा जिलाध्यक्ष बलदेव ग्रोहा, जजपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र लेगा, भारत भूषण मिढ्ढा, डीआरओ राजेश कुमार ख्यालिया गूगल मीट के माध्यम से जुड़े और अपने-अपने सुझाव दिए। बैठक में एसडीएम कुलभूषण बंसल, सीटीएम अंकिता वर्मा, डीएसपी दलजीत बैनीवाल, सुभाष चंद्र, सीएमओ डॉ. गोबिंद गुप्ता, डीआईसी उपनिदेशक जेसी लांग्यान, डीसीओ रजनीश, डिप्टी सीएमओ डॉ. सुनीता सोखी, डॉ. हनुमान सिंह, डॉ. विष्णु मित्तल आदि मौजूद रहे।  

Exit mobile version